मिलाप कौशल खुंडियां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भड़ोली कोहाला में अंडर-19 गर्ल्स जोनल स्तर ट्रायल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 27 विद्यालयों की 167 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल तथा बैडमिंटन जैसी खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।
टूर्नामेंट के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 41 छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। इन चयनित छात्राओं में भड़ोली कोहाला विद्यालय की छात्रा कनिका ने बैडमिंटन खेल में चयनित होकर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया।
साथ ही भड़ोली कोहाला विद्यालय की 6 छात्राओं – गरिमा, मन्या, खुशी, नव्या, शिखा, कृति, सनीध्या, अक्षरा – को बास्केटबॉल टीम में चयनित किया गया। ये सभी चयनित खिलाड़ी 6 अक्टूबर से सीआरसी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहण में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रवीन्द्र शर्मा एवं शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता रवीन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्राओं में खेल भावना, अनुशासन तथा टीम भावना को प्रोत्साहित करती हैं।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.