पालमपुर,
विधायक पालमपुर आशीष बुटेल ने आज सिविल अस्पताल पालमपुर में फिजियोथैरेपी यूनिट का विधिवत्त शुभारंभ किया।
इस दौरान विधायक ने धौलाधार रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सीरज कटोच के द्वारा लगभग डेढ़ लाख रुपए की लागत के फिजियोथैरेपी उपकरण अपनी माता स्वर्गीय कृष्णा कटोच स्मृति में भेंट करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पालमपुर के लोग हमेशा जन सेवा के लिए प्राथमिकता के साथ अपना योगदान देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि विशेष कर रोटरी क्लब जैसी विभिन्न समाजिक संस्थाएं अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं में अपना योगदान हमेशा देती हैं।

उन्होंने कहा कि इस फिजियोथैरेपी यूनिट के स्थापित होने से अब यहां के लोगों को और बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पालमपुर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर अस्पताल के लिए सात विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति आदेश प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही वे यहां पर आकर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
बुटेल ने अस्पताल प्रशासन को पुनः बधाई देते हुए कहा कि अस्पताल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से ही कायाकल्प में प्रदेश भर में पालमपुर अस्पताल ने प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं को और अधिक सुदृढ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इसके उपरांत विधायक ने नगर निगम वार्ड नंबर -12 घुग्घर टांडा में 12 लाख रुपए लागत से निर्मित बास्केटबॉल मैदान के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण और 12.5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का विधिवत शिलान्यास किया।
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि लंबे समय से घुग्घर टांडा के बास्केटबॉल ग्राउंड के नवीनीकरण की मांग को आज पूर्ण कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले ढाई सालों में घुग्घर क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि विकासात्मक कार्य के लिए पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने नगर निगम के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निगम द्वारा अब तक 3200 मीट्रिक लेगेसी वेस्ट के उचित निष्पादन के उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

उन्होंने कहा कि पालमपुर नगर निगम में शामिल पंचायतों आईमा, लोहना, बन्दला, घुग्घर, विन्द्रावन, चौकी और खलेट के लिये 135 करोड़ की लागत से बनने वाली मल निकासी एवं पेयजल योजना का कार्य अगले सप्ताह शुरू किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राम चौक से क्रांति चौक टांडा तक की सड़क के नालियों के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे जिसका निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा।
उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर बास्केटबॉल मैदान की सीढियों पर टाईल इत्यादि लगवाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए।

इस दौरान वूल फेडरेशन निदेशक मंडल सदस्य त्रिलोक चंद, नगर निगम महापौर गोपाल नाग, उपमहापौर राजकुमार, पार्षद गण, एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती, आयुक्त नगर निगम डॉ आशीष शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ तिलक भागडा, रोटेरियन रमेश कटोच, रोटेरियन डॉ. नवनीत शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.