ऊना,
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव अभिषेक जैन ने ऊना के मलाहत में निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास का निरीक्षण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उच्च मार्ग और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस दौरान अभिषेक जैन ने ऊना में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता तथा तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि सभी विकास कार्य तय समय-सीमा के भीतर पूरे किए जा सकें।

अभिषेक जैने ने बताया कि ऊना विधानसभा क्षेत्र के मलाहत में लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेलवे अंडरपास कार्य को 31 दिसंबर, 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। इस अंडरपास के बन जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुगम होगा तथा पीरनिगाह जैसे धार्मिक स्थलों की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं सहित आमजन को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग के चलते लोगों को लंबे समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है, जिससे आपातकालीन सेवाओं को भी बाधा पहुंचती है। अंडरपास बनने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर विजय चौधरी, अधीक्षण अभियंता हर्ष पुरी, लोक निर्माण विभाग के अधिषाशी अभियंता कुलदीप कुमार व राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिषाशी अभियंता सतपाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.