शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में निर्णायक बदलाव के लिए काम कर रही सरकार – उपमुख्यमंत्री प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री जयंती समारोह में बोले मुकेश अग्निहोत्री…हरोली के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को समर्पित है हमारा हर प्रयास


हरोली विस के लिए 100 करोड़ की नई सिंचाई योजना स्वीकृत
हरोली कॉलेज में कन्या छात्रावास का किया शिलान्यास
ऊना, 29 सितम्बर. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में निर्णायक बदलाव लाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बेहतर शिक्षा और उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।


वे सोमवार को हरोली उपमंडल के पालकवाह ऑडिटोरियम में आयोजित प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। यह आयोजन प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र के मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता में प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की सुपुत्री डॉ. आस्था अग्निहोत्री की विशेष भूमिका रही।


समारोह के दौरान हरोली विधानसभा क्षेत्र के तीनों कॉलेजों के विभिन्न संकायों के टॉपर्स को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और 5100-5100 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।
आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें युवा
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री एवं हरोली के विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उनका हर प्रयास हरोली के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को समर्पित है। उन्होंने युवाओं से जीवन में बड़े लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।


उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता से लेकर पढ़ाई और खेलों तक, उनका फोकस बच्चों को हर स्तर पर शिक्षित और प्रशिक्षित करने पर है। किसी भी छात्र-छात्रा की शिक्षा में आर्थिक तंगी आड़े नहीं आने दी जाएगी। हर योग्य विद्यार्थी की पढ़ाई और प्रगति सुनिश्चित की जाएगी।


प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री का योगदान प्रेरणास्रोत
उपमुख्यमंत्री ने प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन शिक्षा, समाजसेवा और उत्कृष्ट कार्यों के लिए समर्पित रहा। उनकी प्रेरणा हमेशा साथ है। उन्होंने फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक और शैक्षिक कार्यों की उन्होंने सराहना की।
हरोली को विकास की नई सौगातें
मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि हरोली विस के लिए 100 करोड़ रुपये की नई सिंचाई योजना स्वीकृत हुई है। इससे क्षेत्र में सिंचाई सेवाएं और सुदृढ़ होंगी। इससे पहले बीत क्षेत्र के लिए 75 करोड़ रुपये की एक अन्य सिंचाई योजना को भी मंजूरी मिल चुकी है।
उन्होंने कहा कि 2000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे बल्क ड्रग पार्क केंद्र से पर्यावरणीय मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। यह परियोजना न केवल हरोली, बल्कि पूरे हिमाचल के लिए आर्थिक विकास का नया अध्याय खोलेगी।


इसके अलावा पंडोगा से त्यूड़ी पुल का निर्माण, सड़कों का जाल और अन्य आधारभूत ढांचे की परियोजनाएं हरोली को विकास के नए आयाम प्रदान करेंगी।


एडीसी ने किया बच्चों का मार्गदर्शन
इस अवसर पर 2018 बैच के आईएएस अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त एवं आयुक्त नगर निगम ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने प्रेरक संबोधन से बच्चों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जीवन के हर पड़ाव पर सीखने की ललक बनाए रखना सफलता की कुंजी है। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने, सोशल मीडिया से संतुलित दूरी बनाने और अनुशासित दिनचर्या अपनाने के सुझाव दिए।
इस अवसर पर क्षेत्र के तीनों कॉलेज की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


मेधावियों का सम्मान
कार्यक्रम में हरोली विधानसभा क्षेत्र के तीनों राजकीय महाविद्यालयों प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री राजकीय डिग्री कॉलेज हरोली, संत ढांगू वाले गुज्जर राजकीय डिग्री कॉलेज बीटन और पंडित मोहन लाल दत्त राजकीय डिग्री कॉलेज खड्ड के अपने विभिन्न संकाय एवं कक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

इनमें प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री राजकीय गवर्नमेंट कॉलेज हरोली की मानविकी संकाय में बीए फर्स्ट ईयर में प्रथम रही मिस नैन्सी, सेकंड ईयर की टॉपर रिया ठाकुर, थर्ड ईयर में प्रथम रही इंदु वाला और वाणिज्य संकाय में। बीकॉम फर्स्ट ईयर की टॉपर पायल, सेकंड ईयर की टॉपर पायल तथा थर्ड ईयर से रोहन सैनी शामिल रहे।


संत ढांगू वाले गुज्जर राजकीय डिग्री कॉलेज बीटन में आर्ट्स संकाय में बीए फर्स्ट ईयर की टॉपर आकृति, सेकंड ईयर में प्रथम रहीं मानसी और थर्ड ईयर की टॉपर रिया और वाणिज्य संकाय में बीकॉम फर्स्ट ईयर से संजना कुमारी, सेकंड से सिमरन थर्ड ईयर से नाज़िया तथा विज्ञान संकाय में बीएससी फर्स्ट ईयर की टॉपर निधु वाला, बीएससी सेकंड ईयर के टॉपर चिराग और बीएससी थर्ड ईयर में प्रथम रहीं कंचन ठाकुर शामिल रहे।


वहीं, पंडित मोहन लाल दत्त गवर्नमेंट कॉलेज खड्ड में आर्ट्स संकाय में बीए फर्स्ट ईयर की टॉपर तनु देवी, सेकंड ईयर में अव्वल रहीं सुनाली और थर्ड ईयर की टॉपर प्रियंका तथा वाणिज्य संकाय में बीकॉम फर्स्ट ईयर की टॉपर अनिता, सेकंड ईयर की टॉपर रिया कुमारी और बीकॉम थर्ड ईयर में प्रथम रही से महकप्रीत कौर शामिल रहीं।


श्री अग्निहोत्री ने बरसात के दौरान बिजली की लाइन टूटने से हुए हादसे में पशुधन की क्षति झेलने वाले याकूब अली को 4.50 लाख रुपये की राहत राशि का चेक प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि इस हादसे में चरवाहे याकूब अली की 10 भैंसों की मौत हो गई थी।
इसी मौके पर ग्राम पंचायत धर्मपुर की प्रधान सुभद्रा चौधरी एवं उपप्रधान ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 21 हजार रुपये का चेक उपमुख्यमंत्री को भेंट किया।


हरोली कॉलेज में कन्या छात्रावास का किया शिलान्यास
इससे पहले, उप मुख्यमंत्री ने प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री राजकीय महाविद्यालय हरोली में कन्या छात्रावास का शिलान्यास किया। यह लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा पौधारोपण भी किया।
उन्होंने कहा कि नया छात्रावास ग्रामीण परिवेश की बेटियों के लिए शिक्षा और सुरक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा। छात्राओं को अब सुरक्षित माहौल में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।


मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से कॉलेज का नया भवन निर्माणाधीन है, जो इस वर्ष दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। वर्तमान में कॉलेज में लगभग 350 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिनकी संख्या अगले सत्र में 500 तक पहुँचने की संभावना है। यहां एम.ए., स्नातक डिग्रियां, प्रोफेशनल कोर्सेज, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, ललित कला और संगीत जैसे विषयों की पढ़ाई उपलब्ध है।


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली क्षेत्र में शिक्षा का स्तर लगातार ऊँचाई छू रहा है। इस विस क्षेत्र में आज तीन डिग्री कॉलेज, ट्रिपल आईटी, नर्सिंग कॉलेज, लॉ कॉलेज, हिमकैप जैसी संस्थाएं कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि पहले लोग हस्ताक्षर करने की जगह अंगूठा लगाते थे, लेकिन आज यही क्षेत्र डॉक्टर, जज, प्रोफेसर और नर्सें तैयार कर रहा है।


उन्होंने बताया कि हरोली क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे पर भी ध्यान दिया जा रहा है। हरोली अस्पताल में 15 डॉक्टर तैनात हैं, जिनमें से 7 विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। यहां सीटी स्कैन और एक्सरे मशीन जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा 7 करोड़ रुपये की पेयजल योजना भी पूरी हो चुकी है।


इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, कांग्रेस नेता अशोक ठाकुर, विनोद बिट्टू, सतीश बिट्टू, प्रमोद कुमार, संदीप अग्निहोत्री, एसपी अमित यादव एसडीएम विशाल शर्मा, एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा, शिक्षा विभाग के अधिकारी, हरोली कॉलेज प्राचार्य प्रो. राजेंद्र कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading