उपमण्डल धर्मपुर की संधोल तहसील के घनाला में स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय संधोल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को नई शिक्षा नीति की विशेषताओं से अवगत करवाया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।

शिक्षा मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह आधुनिक भवन न केवल संधोल क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों की पूर्ति की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम में विधायक चन्द्रशेखर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। केवीएस गुरुग्राम संभाग के उपायुक्त वरुण मित्र ने उन्हें शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत के साथ-साथ हिंदी एवं पंजाबी लोकगीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण बन गया।

विधायक चंद्रशेखर ने कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को भी सुदृढ़ करने की घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि संधोल अस्पताल में अब प्रतिमाह तीन दिन विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे। अगस्त माह की 1, 12 और 21 तारीख़ को तथा सितंबर माह की 2, 11 और 22 तारीख़ को बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ और लेब तकनीशियन की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा एसडीएम धर्मपुर को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर माह की 5, 15 और 25 तारीख़ को संधोल में जनसमस्याएं सुनें और सेवाएं प्रदान करें।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के छह वॉलीबॉल छात्रावासों में से एक छात्रावास अब लोअर हिमाचल के संधोल क्षेत्र में स्थापित किया गया है, जिससे क्षेत्रीय खिलाड़ियों को उन्नत प्रशिक्षण मिल सकेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि संधोल में 15 से 20 दिनों के भीतर एक तहसील स्तरीय लाइब्रेरी भी खोली जाएगी, जिससे युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा मिलेगी।

इसके पश्चात विधायक ने विद्यालय के नवनिर्मित भवन और परिसर का अवलोकन भी किया साथ ही परिसर में आम का पौधा भी रोपित किया।इस अवसर पर एसडीएम धर्मपुर जोगिंदर पटियाल, तहसीलदार संधोल विपिन ठाकुर, विद्यालय की प्रधानाचार्या धीरज कौशल सहित शिक्षक, प्राध्यापक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.