उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में किसानों तक आधुनिक तकनीक की जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि इस क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन के साथ पशु पालक अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकें। मंगलवार को डीआरडीए के सभागार में पशु पालन विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा डेयरी ढ़गवार में शीघ्र ही 1.5 लाख लीटर की क्षमता वाला दूध प्रसंस्करण संयंत्र अगले वर्ष जून में शुरू हो जाएगा जिसके मध्य नजर उन्होंने किसानों को उत्तम नस्लों के पशु पालने को प्रेरित किया ताकि इस संयंत्र का भरपूर लाभ लिया जा सके।
उपायुक्त ने पशुपालन विभाग को आधुनिकीकरण हेतु पशु चिकित्सा संस्थानों में हूफ कटर मशीन स्थापित करवाने बारे भी निर्देश दिए तथा पशु आहार वितरण व पशु बीमा परियोजनाओं को धरातल पर किसानों के हक में अमलीजामा पहनाने के भी निर्देश दिए

उपायुक्त ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जिला में पशु उत्पादों की खपत का एक बहुत बड़ा हिस्सा भारी राज्यों से आता है। उन्होंने कहा कि पशुपालन के आधुनिकीकरण के जरिए हम खपत और आपूर्ति में असंतुलन को दूर कर सकते हैं जिससे स्वरोजगार सृजन में भी बढ़ोतरी होगी।
इस सेमिनार में जिले के विभिन्न इलाकों से पधारे प्रगतिशील पशुपालकों ने पशुपालन के विविधिकरण पर बल देते हुए जिलाधीश से सूअर पालन और मुर्गी पालन की दिशा में उपयुक्त कदम उठाने का सुझाव दिया। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि ने किसानों को पशुपालन के क्षेत्र में उद्यमिता हेतु बोर्ड के नियामक ढांचे की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

जिला के मुर्गी पालन से संबंधित किसानों ने जिलाधीश के माध्यम से वैरियर पर वसूले जाने वाले टैक्स में कटौती एवं पालमपुर क्षेत्र में मुर्गी पालन के आधुनिकीकरण हेतु एक हैचरी खोलने हेतु भी विस्तृत चर्चा की गई।

उपायुक्त ने पशुपालकों, पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों और मांगों को संकलित करके सरकार को नीतिगत निर्णयों हेतु प्रेषित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ अजय सिंह संयुक्त निदेशक, डॉ सीमा गुलरिया उपनिदेशक, डॉ सूजे शर्मा सहायक निदेशक, डॉ संदीप मिश्रा सहायक निदेशक ,डॉ अनीश कुमार सहायक निदेशक वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी,पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड वरुण गुप्ता, अखिलेश प्रसाद प्लांट इंजीनियर,पंचायत प्रतिनिधि जिला कांगड़ा के प्रबुद्ध किसान उपस्थित रहे ।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.