मंडी में अत्याधिक वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी – अपूर्व देवगन

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने आज यहां बताया कि मंगलवार तड़के लगभग 3.30 बजे मंडी शहर के वार्ड नंबर 5 (जेल रोड व पैलेस क्षेत्र) में अत्यधिक वर्षा से फ़्लैश फ्लड की घटना सामने आई है, जिसमें  तीन लोगों की दुःखद मृत्यु की पुष्टि हुई है और एक व्यक्ति घायल हुआ है। तेज़ बहाव में बहे चार व्यक्तियों में से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि घायल व्यक्ति का उपचार ज़ोनल अस्पताल में किया जा रहा है।

मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रूपए तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार 5 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं, लेकिन पशु हानि की कोई रिपोर्ट नहीं है। संपत्ति और वाहन आदि के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रभावितों के लिए गुरुद्वारे में राहत शिविर स्थापित किया गया है, जिसमें अब तक 22 लोगों को अस्थायी आश्रय दिया गया है। इसके अलावा नगर निगम  क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में प्रभावित परिवारों को 20 तिरपालें वितरित की गई हैं।


रेस्क्यू में सभी फंसे लोग सुरक्षित निकाले गए उन्होंने बताया कि इस दौरान 198 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जिससे पास के नाले का जल बहाव रिहायशी इलाकों की ओर मुड़ गया और ज़ोनल अस्पताल तथा जेल रोड कल्याण धाम आश्रम क्षेत्र में कई घरों में पानी भर गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय नागरिकों की सहायता से तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसके तहत घरों में फंसे लगभग 32 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।


संयुक्त टीमें मौके पर तैनात रहीं उपायुक्त ने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, होमगार्ड, पुलिस, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम मंडी की टीमें संयुक्त रूप से राहत व बचाव कार्यों में लगी रहीं। जिला प्रशासन स्थिति पर पूरी निगरानी बनाए हुए है और ज़रूरत के अनुसार हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।


उन्होंने बताया कि इसके अलावा मंडी शहर के पुलघराट क्षेत्र में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की सूचना प्राप्त हुई, हालांकि इसमें किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। धर्मपुर में लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पास भी भूस्खलन की घटना हुई है। आपदा प्रतिक्रिया दलों गद्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading