1 अगस्त से छात्र पाठशाला परिसर में शुरू होंगी केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं की कक्षाएं, डीसी राहुल कुमार बोले विद्यालय प्रबंधन के बीच समन्वय स्थापित

जिला मुख्यालय बिलासपुर के बचत भवन में मंगलवार को उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय, घुमारवीं के संचालन से संबंधित विद्यालय प्रबंधन समिति (School Management Committee) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय प्रबंधन  के मध्य आवश्यक समन्वय स्थापित कर आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए रणनीति तय की गई।


बैठक के उपरांत उपायुक्त राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं की कक्षाएं आगामी 1 अगस्त 2025 से छात्र पाठशाला, घुमारवीं परिसर में प्रारंभ की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक सहमति प्रदान की जा चुकी है तथा केंद्रीय विद्यालय को छात्र पाठशाला में कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी गई है।

इसके साथ ही विद्यालय को छात्र पाठशाला के शौचालय, खेल मैदान और अन्य आवश्यक आधारभूत संरचनाओं के उपयोग की भी अनुमति दी गई है ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि दोनों संस्थानों – छात्र पाठशाला और केंद्रीय विद्यालय – के बीच समन्वय के साथ कार्य करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थियों की पढ़ाई किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि कक्षाओं को स्मार्ट क्लास रूम में परिवर्तित करते हुए इंटरएक्टिव पैनल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।


बैठक में उपायुक्त ने एसडीएम घुमारवीं को निर्देश दिए कि केंद्रीय विद्यालय के स्थायी भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि से संबंधित वन संरक्षण अधिनियम (FCA) की स्वीकृति से जुड़ी प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा किया जाए ताकि विद्यालय के लिए स्थायी भवन निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से शुरू किया जा सके।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालय संचालन के दौरान आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता और अनुशासित वातावरण सुनिश्चित किया जाए ताकि नए सत्र की शुरुआत सुव्यवस्थित रूप से हो सके।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading