
इंदौरा
पौंग बांध से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण इंदौरा उपमंडल के निचले क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हैं। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर डटी हुई हैं और लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।आज मंड घडरां क्षेत्र में एसडीएम इंदौरा डॉ सुरिंद्र ठाकुर के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम ने अभियान चलाकर 15 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया, जिनमें 7 महिलाएं, 5 बच्चे और 2 पुरुष शामिल थे। सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।

इसी बीच सुरक्षा के दृष्टिगत एसडीएम इंदौरा ने आदेश जारी कर बाढ़ प्रभावित पंचायतों बडुखर, भोगरवां, पलाख, सुररावां, सनौर, घडरां, इंदौरा, कठगढ़, मंड मियानी, पराल, मलकाना, बरोटा, ठाकुरद्वारा, बसंतपुर, मिलवां, उलहेरियां और बकराडवां के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी व प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों, तकनीकी संस्थानों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों तथा आंगनबाड़ियों (आवासीय संस्थानों को छोड़कर) को 29 व 30 अगस्त, 2025 को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग तथा आंगनबाड़ी विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एसडीएम इंदौरा ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है और किसी भी आपात स्थिति में लोगों से अपील है कि वे तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.