बिलासपुर जिला की बरमाणा पुलिस ने गश्त के दौरान जुखाला पेटरोल पंप के पास एक व्यक्ति से 781.82 ग्राम चरस बरामद पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्जकर अगामी कार्रवाई  कर दी है शुरू।

संवाददाता शुभम ठाकुर

जानकारी के अनुसार  पुलिस टीम ने गश्त के दौरान जैसे ही जुखाला स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में देखा।


पुलिस टीम ने शक के आधार पर उस व्यक्ति के बैग की तलाशी ली तो उससे   पकड़ी 781.82 ग्राम चरस  । 

आरोपी की पहचान हुई 51 वर्षीय जरनैल सिंह निवासी निक्कू नंगल तहसील आनदंपुर साहिब जिला रोपड़.पंजाब के रूप में  इस संदर्भ में पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने की मामले की पुष्टि l

बिलासपुर पुलिस द्धारा नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जिसके चलते नेरचैक कीरतपुर फोरलेन सहित अन्य स्थानों पर हर दिन चरस, चूरा पोस्त व चिटटे के आरोपी पकडे जा रहे हैं। इसी के चलते  बिलासपुर जिला की बरमाणा पुलिस ने गश्त के दौरान जुखाला पेटरोल पंप के पास एक व्यक्ति से 781.82 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने गश्त के दौरान जैसे ही जुखाला स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में देखा। पुलिस टीम ने शक के आधार पर उस व्यक्ति के बैग की तलाशी ली तो उससे 781.82 ग्राम चरस बरामद की । बाद में आरोपी की पहचान 51 वर्षीय जरनैल सिंह निवासी निक्कू नंगल तहसील आनदंपुर साहिब जिला रोपड़.पंजाब के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को चरस के आरोप में गिरफ्तार कर लिया तथा उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

उधर, पुलिस प्रवक्ता एवं डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की आगामी जांच नम्होल पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस इस संबंध में आरोपी से कडी पूछताछ करेगी। तथा यह जानने का प्रयास करेगी। कि आरोपी इसे कहां से लाया। और इसे किसे व कहां पहुंचाना था।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading