जिलावासी लें ’’से नो टू ड्रग्स‘‘ का संकल्प-उपायुक्त                           उपायुक्त ने नशा मुक्त भारत अभियान जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंड़ी


नाहन

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आज नाहन चौगान में नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत लोगों को नशे से दूर रहने व इसके रोकथाम के लिए आयोजित की गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जागरूकता रैली में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र व छात्राओं, जिसमें राजकीय महाविद्यालय नाहन, आईटीआई नाहन, हिमालयन कॉलेज काला अंब, राजकीय छात्र व कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन, एनसीसी व स्काउट एंड गाइड ने भाग लिया। यह रैली नाहन चौगान से आरंभ होकर दिल्लीगेट, हिन्दुआश्रम, बड़ाचौक, गुन्नुघाट, मॉल रोड़ होते हुए वापिस चौगान पहुंची।


इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि सिरमौर जिला में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों को आयोजित कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जिससे न केवल एक नशा करने वाला व्यक्ति प्रभावित होता है बल्कि पूरा परिवार एवं समाज भी प्रभावित होता है। उन्होंने जिला वासियों से ’’से नो टू ड्रग्स‘‘ का संकल्प लेने का आह्वान किया।


उपायुक्त ने कहा कि नशा एक चुनौती है, जिसकी चपेट में आज का युवा वर्ग बहुत तेजी से फंसता जा रहा है। इस प्रकार की रैलियों व कार्यक्रमों के माध्यम से जिला प्रशासन युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रयास कर रहा है। जो लोग नशे की गिरफत में फंसे है उन्हें नई दिशा केंद्रों, स्वंय सेवी संस्थाओं व स्वास्थ्य विभाग द्वारा परामर्श कर नशे की लत से बाहर लाने का प्रयास किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम में जागरूकता सबसे सशक्त हथियार है। नशा मुक्त समाज के लिए नशे से पीड़ित व्यक्ति के प्रति सहयोग एवं संवेदनशीलता अपनानी चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के इन प्रयासों में अपनी सहभागिता देते हुए नशा न करने का संकल्प लें तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि नशा क्षण भर के लिए तो आनन्दित करता है लेकिन इसके पश्चात वह नशे का आदी बन जाता है और फिर यह सम्पूर्ण जीवन बर्बाद कर देता है।इस दौरान पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने कहा कि नशे की आदत को छुपाए नहीं बल्कि, अति शीघ्र इस आदत से बाहर निकलने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के नशे के कारोबार से जुड़े व्यक्ति की सूचना यदि आपको हो तो टोल फ्री नंबर 1933 पर इसकी जानकारी साझा करे।

यह जानकारी पूर्णतया गुप्त रखी जाएगी है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलाई।उच्च शिक्षा निदेशक हिमेंद्र चंद बाली ने भी युवाओं को नशे के दुश्प्रभावों के बारे जागरूक किया तथा नशे से दूर रहने का आहवाहन किया। कार्यक्रम के दौरान हिमालयन कॉलेज कालाअंब के छात्रों ने नशे के विरूद्ध जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नशे के दुश्प्रभाव व रोकथाम के बारे में जानकारी प्रदान की।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, अध्यापक तथा विभन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading