सुंदरनगर में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

सुंदरनगर

बाल विकास परियोजना अधिकारी सुंदरनगर पूनम चौहान ने बताया कि बाल विकास परियोजना सुंदरनगर के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


उन्होंने बताया कि ये पद ग्राम पंचायत अरठी के आंगनबाड़ी केन्द्र अरठी, ग्राम पंचायत कलौहड़ के धंधरासी, ग्राम पंचायत खिलड़ा के मैहली, ग्राम पंचायत बोई के बोई, ग्राम पंचायत बैहली के जडीवन व सलाह, ग्राम पंचायत स्याजीकोठी के डडयाला, ग्राम पंचायत फगवास के सेरी, ग्राम पंचायत डुगराई के आंगनबाड़ी केन्द्र रड़ा-2, ग्राम पंचायत रोहाण्डा के आंगनबाड़ी केन्द्र फरूटु तथा ग्राम पंचायत जरल के आंगनबाड़ी केन्द्र कोलथी में भरे जाएंगे।


उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 3 अक्टूबर, 2025 को 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार का संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र के सर्वे क्षेत्र से होना अनिवार्य है तथा परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम बारहवीं पास निर्धारित की गई है।


आवेदन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर, 2025 शाम 5:00 बजे तक है। इसके उपरांत सभी आवेदकों को अपने मूल दस्तावेजों सहित 3 अक्टूबर 2025 प्रातः 10:00 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी सुंदरनगर के कार्यालय में उपस्थित होना होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01907-266946 पर संपर्क किया जा सकता है।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading