डीडीएमए द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाएंः उपायुक्तबंद सड़कों व पेयजल योजनाओं की बहाली तथा नुकसान के आकलन के लिए अधिकारी फील्ड में उतरे

बिलासपुर


उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि मानसून मौसम को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की लोग अनुपालना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि बारिश को ध्यान में रखते हुए लोग अनावश्यक तौर पर यात्रा करने से परहेज करें तथा यदि जरूरी हो तो यात्रा करते समय पूरी सतर्कता व एहतियात बरतें।


उन्होंने कहा कि कोल डैम से समय-समय पर पानी छोड़े जाने के कारण जहां नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने की संभावना बनी रहती है तो वहीं बारिश के कारण अन्य नदी-नालों के जलस्तर में भी अचानक वृद्धि होने की संभावना भी रहती है। ऐसे में लोग नदी-नालों से दूरी बनाकर रहें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो।


उन्होंने कहा कि मानसून मौसम के दौरान जिला में अब तक कुल 100 करोड़ रूपये से अधिक का नुकसान आंका जा चुका है। जिसमें लोक निर्माण विभाग का लगभग 75 करोड़, जलशक्ति विभाग का लगभग 20 करोड़ रूपये का नुकसान शामिल है। इसके अलावा बिजली बोर्ड के भी लगभग 15 पोल खराब हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में गत दो-तीन दिन की भारी बरसात के कारण जहां लोक निर्माण विभाग की 15 सड़कें बंद है तो वहीं जलशक्ति विभाग की 23 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हैं। इसके अतिरिक्त लोगों के घरों इत्यादि को भी नुकसान हुआ है।


उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को जहां बंद सड़कों को खोलने तथा पेयजल आपूर्ति योजनाओं को पुनः सुचारू बनाने के निर्देश दे दिए हैं तो वहीं राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी लोगों को हुए नुकसान का आकलन करने तथा राहत मैनुअल के तहत तुरंत राहत जारी करने के भी निर्देश दिए गए हैं।


राहुल कुमार ने कहा कि जिला में भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग भी समलेटू व थापना में भारी भूस्खलन के चलते प्रभावित हुआ है। इन दोनों स्थानों पर सड़क बहाली को बनाए रखने के लिए मशीनरी को तैनात किया हुआ है तथा यातायात को वन-वे चलाया जा रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से भी यात्रा करते समय पूरी सतर्कता बरतने का भी आह्वान किया है। किसी भी आपात स्थिति में लोग जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के हेल्पलाइन 1077 या राज्य आपदा हेल्पलाइन 1070 पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading