मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत उप तहसील मझीण में शनिवार को मझीण की 4 पंचायतों में सर्वसम्मति से कमेटी गठन का आयोजन किया गया जिसमें मेला प्रभारी देवराज चौधरी, सह प्रभारी सेवानिवृत्त बीईईओ जतिन्द्र,संयोजक वाईन कांट्रैक्टर प्रवीण राणा, दंगल कमेटी अध्यक्ष प्रेम लता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसवीर,उपाध्यक्ष शशी, सुमन ,सचिव रामगोपाल ,कोषाध्यक्ष रमेश,सह कोषाध्यक्ष विजेंद्र छुणकू,प्रताप गप्पी,प्रैस सचिव सुशील एकता मंच मझीण व दंगल संस्थापक मनोहर लाल गान्धी ने यह जानकारी दी। यह दंगल 2 अक्टूबर को मझीण के भटाल में आयोजित किया जा रहा है जिसमें अलग अलग जगह से बाहरी राज्यों से पहलवान अपना प्रदर्शन करते दिखेंगे ये एक तरह का खुला मंच है जिसमें कोई भी अपनी प्रतिभा दिखा सकता है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.