प्रदीप ठाकुर
रक्कड़:
राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में शिक्षक-अभिभावक संघ की आमसभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य इंदिरा दरोच ने की।इस दौरान पीटीए सचिव डा. सुषमा ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया और पिछली कार्यकारिणी के कार्यकाल में करवाए गए कार्यों और आय-व्यय का पूरा विवरण प्रस्तुत किया , जिसे आम सभा ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। इसके बाद पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा के साथ ही नई पीटीए कार्यकारिणी गठित की गई।

इसके बाद वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। इसमें श्री सुनील कुमार को सर्वसम्मति से प्रधान नियुक्त किया गया। श्रीमती अंजू बाला को उपप्रधान , प्रो विकास कोषाध्यक्ष, प्रो श्वेता कोहली व रमा देवी अंकेक्षक तथा श्री राज कुमार को मुख्य सलाहकार और डाॅ. सुषमा को सचिव व पुष्पिंदर सिंह को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी में महाविद्यालय के प्रो मीना, डॉ जसपाल राणा, प्रो शैलजा को शिक्षक सदस्यों के रूप में सम्मिलित किया गया।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.