किरण राही/पधर/ मंडी ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित समेकित बाल विकास सेवायें योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय द्रंग के तहत आंगनबाड़ी सहायिका का रिक्त पद भरा जाना है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी द्रंग कुन्दन हाजरी ने बताया कि यह पद आंगनबाड़ी केंद्र बागा पधर ग्राम पंचायत बथेरी में आंगनबाड़ी सहायिका का रिक्त है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर अपने पूर्ण विवरण सहित 21 अक्टूबर, 2025 को सायं 5 बजे तक उनके कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए 28 अक्टूबर, 2025 को उपमंडलाधिकारी नागरिक सदर जिला मण्डी (हि०प्र०) के कार्यालय में सुबह 11 बजे अपने मूल दस्तावेज सहित उपस्थित होना होगा।
उन्होंने बताया कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र हेतु आवेदन किया है, प्रार्थी का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र की परिवारों की सूची में शामिल होना आवश्यक है। साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 21 अक्टूबर, 2025 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं कक्षा पास निर्धारित है और पारिवारिक वार्षिक आय 50,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, द्रंग स्थित पधर में सम्पर्क कर सकते हैं।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.