मिलाप कौशल खुंडियां
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत नाहंलिया पंचायत के अधीन आने वाले शहीद लखा सिंह राजकीय उच्च विद्यालय बलाहरा के स्कूल भवन की हालत बहुत खस्ता है 2023 की आपदा में स्कूल के दो कमरे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए थे मगर आज तक सरकार और शिक्षा विभाग की तरह से कोई भी समाधान नही किया गया कमरों की दीवारों और छत पर दरारें साफ साफ नजर आ रही है इन कमरों में पढाई करवाना खतरे से खाली नही है।

अध्यापकों को खुले आसमान के नीचे बैठकर पढाई करवानी पड रही है। स्कूल में कुल पांच कमरे हैं जिसमें दो की हालत बहुत खराब है। स्कूल प्रबंधन कमेटी की प्रधान सीमा देवी ने कहा कि हम तो समय समय पर सरकार और शिक्षा विभाग को अवगत करवाते रहते हैं मगर आज तक कोई हल नही निकला है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.