मिलाप कौशल खुंडियां
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के चंगर क्षेत्र की लगभग सभी सड़कें बन्द हो गई है। ज्वालामुखी से अंब घट्टा टिहरी,मझीण लगडू,बग्गी,सपडालू से बदेहढ नाहलियां सड़कें बिल्कुल ही बंद हो गई हैं। जानकारों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग अगर समय पर इन सड़कों पर नालियां बनाती तो इन छोटी सड़कों का नुक्सान नहीं होता।

अब हालात यह हैं कि जगह-जगह से सड़कें टूट चुकी हैं कहीं ल्हासे गिरे हुए हैं तो कहीं पर सड़कें भारी बरसात के चलते बह गई हैं।चंगर क्षेत्र को जोड़ने वाली एक मात्र टिहरी सड़क ही बची हुई थी पर लगातार बरसात के कारण यह सड़क भी मंगल वार को टूट गई जिस कारण आम जनमानस को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।भारी बरसात के चलते स्कूलों में बच्चों को छुट्टी दे दी गई पर अध्यापकों को बुलाया गया सड़कें बन्द होने की वजह से अध्यापकों को स्कूल पहुंचने के लिए मस्कत करनी पड़ी।
सड़कों की दशा के लिए कई समाजसेवी संस्थाओं ने लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को भी पत्र लिखकर भी समूचे इलाके की सड़कों की दुर्दशा से अवगत करवाया है।वहीं लोक निर्माण विभाग खुंडियां के एस डी ओ मनी शर्मा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग दिन रात प्रयास कर रहा है कि चंगर क्षेत्र की सड़कों को सुचारू रूप से चलाया जा सके लेकिन भारी बरसात के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा जिस कारण मुश्किल पेश आ रही है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.