खतरा
मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिहरी के गांव कुरेडा में भारी बारिश के चलते जमीन धंस गई है साथ ही लगते गांव कुरेडा के पूरे घर जो लगभग 30 के आसपास हैं को भी नुकसान पहुंचा है। गांव पंचायत टिहरी के प्रधान विरेंद्र कुमार ने बताया कि कुरेडा गांव में 30 घर हैं जिन्हें ज़मीन धंसने से नुकसान हुआ है।

सड़क धंसने के साथ-साथ घर भी धंस गए हैं। कुलवंत,जरनैल सिंह,दमोदर,सरोज कुमार,रमा नंद,ब्रज लाल,जीत सिंह, प्रवीण कुमार,बंटू, बलदेव, पूर्ण सिंह, राकेश कुमार,पवन कुमार, जसवंत सिंह,जीवन कुमार,किशोर चंद, प्यारो देवी,आशा देवी,प्रेम चंद,प्रितम,मोनिका, विपिन कुमार, सुरेंदर कुमार,करतार चंद,विजय कुमार,राम सिंह आदि के घरों को खतरा बन गया है।
साथ ही प्रधान विरेंद्र कुमार ने कहा कि इन लोगों को यहां से कहीं दुसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा ताकि कोई बड़ी अनहोनी न घटित हो सके। प्रधान विरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर लोगों को आश्वासन दिया है कि प्रशासन व स्थानीय विधायक संजय रत्न को भी इसके बारे में जानकारी दे दी गई है। प्रधान ने लोगों को सरकारी स्कूल दलोह में शिफ्ट करने का आग्रह विधायक संजय रत्न से किया है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.