उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने आज केंद्र सरकार की एस्पिरेशनल ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत कुल्लू जिला के एस्पिरेशनल ब्लॉक निरमंड की प्रगति तथा जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान अभियान को आयोजित करने को लेकर बैठक की अध्यक्षता की।
उपायुक्त ने जानकारी दी की एस्पिरेशनल ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत कुल्लू जिला के निरमंड ब्लॉक को ब्रोंज का दर्जा प्रदेश भर में बेहतर कार्य के लिए प्रदान किया गया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए इस कार्य में लगे हुए सभी लोगों सराहना की।

उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत ढालपुर में सप्ताह भर के ‘जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान’ का आयोजन किया जाएगा जिसमें एस्पिरेशनल ब्लॉक के मिशन में कार्य कर रहे अधिकारी, कर्मचारी एवं फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान ‘आकांक्षा हॉट’ के अंतर्गत लगभग 21 विभागों की प्रदर्शनियां तथा विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा ढालपुर मैदान में स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी विभाग संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम करने का प्रयास करें।बैठक का संचालन सहायक आयुक्त जयवंती ठाकुर ने किया। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.