उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने शुक्रवार को सब्जी मंडी और मीट मार्केट का औचक निरीक्षण कर वहां व्याप्त गंदगी और अधूरी विकास परियोजनाओं को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर परिषद, लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और साफ शब्दों में कहा कि अब लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि मीट मार्केट से डियारा सेक्टर तक पूरे क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण कर साफ-सफाई और सीवरेज व्यवस्था को युद्धस्तर पर सुधारा जाए। उन्होंने अधिकारियों को 15 अगस्त तक पूरे क्षेत्र को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने की अंतिम समयसीमा तय करते हुए स्पष्ट कहा कि इसके बाद किसी भी प्रकार की कोताही पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

राहुल कुमार ने नगर परिषद को सीधा संदेश देते हुए कहा कि गंदगी फैलने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है और यदि इस दिशा में तत्काल प्रभाव से सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई तय मानी जाए।
स्थानीय नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि जिन जल निकासी नालों में पेयजल आपूर्ति की पाइपें डाली गई हैं, उन्हें तुरंत हटाया जाए ताकि बरसात के मौसम में सफाई में कोई अड़चन न आए।
निरीक्षण के दौरान हिमुडा बोर्ड के निदेशक मंडल सदस्य जितेन्द्र चंदेल ने उपायुक्त को बताया कि बाहरी लोग खुलेआम इस क्षेत्र में कूड़ा फेंक रहे हैं।

उन्होंने मांग की कि ऐसे हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया जाए। उपायुक्त ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि अब जो भी सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाता पकड़ा जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एपीएमसी अध्यक्ष सतपाल वर्धन ने जानकारी दी कि सब्जी मंडी में 5 लाख रूपए की लागत से एक हैंडपंप लगाया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है। इसके साथ ही सड़क मरम्मत हेतु 3.60 लाख रूपए की राशि जारी की गई है और एपीएमसी के पुराने भवन की मरम्मत के लिए 37 लाख रूपए का बजट पास किया गया है।
उपायुक्त ने साफ कर दिया जो अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहेंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.