मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टीहरी के गांव चौकी के अभिषेक धीमान सुपुत्र विपन धीमान ने एसएसबी में सब इंस्पेक्टर पद पर डबल नियुक्ति की उपलक्ष्धि प्राप्त की। इस नियुक्ति से इलाके में खुशी की लहर है। यह उपलब्धि उनकी दादी, माता-पिता, गुरुजनों, रिश्तेदारों, गांव व इलाके के बड़े-बजुगों के आर्शीवाद व शुभकामनाओं के फलस्वरूप मिली।
अभिषेक की प्राथमिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला टीहरी व जमा दो की शिक्षा महाऋषि विद्या मन्दिर नादौन व बीटैक की शिक्षा जालन्धर से पूरी की। उन्होंने एन सी सी में सी रैंक हासिल किया।जिससे उन्हें रक्षा क्षेत्र में सेवा करने की प्रेरणा मिली। अभिषेक ने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लिया जैसे सीडीएस, ए एफसीएटी,डीआरडीओ सीजी एल लेकिन किसी न किसी स्टेज पर असफलता मिलती रही।
इसके बावजूद भी अभिषेक ने हिम्मत नही हारी और मेहनत करते रहे ।अंतत: उन्होंने एस एस सी,सीपीओ की परिक्षा वर्ष 2023 व 2024 में दो बार सफलतापूर्वक पास की और इसी परीक्षा में दो बार सफलता में
हासिल कर दो बार सब इंस्पेक्टर के पद लिए चयनित भी हुए। अभिषेक के पिता ने बताया कि यह उपलब्धि अभिषेक ने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से पूरी की है साथ ही अभिषेक को देश सेवा के इस नए सफर के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
बात दें कि अभिषेक के पिता राजकीय प्राथमिक पाठशाला दलोह में मुख्य शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं व माता ग्रहणी हैं।
वहीं गांव पंचायत टिहरी के प्रधान विरेंद्र कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे इलाके के लिए गर्व की बात है तथा हमें अपने बच्चों को नशे से दूर रख कर अच्छी शिक्षा देनी चाहिए ताकि भविष्य में हमारे बच्चे बडी उपलब्धि हासिल कर सकें।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.