प्रदीप ठाकुर
रक्कड़: 22सितम्बर:बाल विकास परियोजना प्रागपुर के सौजन्य से पंचायत रैल के आंगनवाड़ी केंद्र बनुड़ी में सोमवार को 8वें राष्ट्रीय पोषण माह-2025 के उपलक्ष्य पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रागपुर श्री बलजीत सिंह ने की। उन्होंने बताया कि इस माह प्रागपुर परियोजना के तहत 364 आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से व्यापक स्तर पर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत लगभग 1100 गर्भवती महिलाएं, 2 वर्ष तक के बच्चों को स्तनपान कराने वाली माताएं, 3 वर्ष तक के 3500 बच्चे, 3 से 6 वर्ष तक के करीब 4000 नन्हें बच्चे, 11 से 18 वर्ष तक की 5000 किशोरियां, महिला मंडल सदस्य, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य, 79 पंचायतों के प्रतिनिधि, आशा वर्कर और एएनएम तक सीधी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
बलजीत सिंह ने कहा कि पोषण अभियान तभी सफल होगा जब लोग खानपान की अच्छी आदतें अपनाएंगे, स्वच्छता को व्यवहार में लाएंगे और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने विशेषकर माताओं को संतुलित आहार और बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने का आह्वान किया।

इस मौके पर सुपरवाइजर संदीप कुमार और आशा कार्यकर्ता राज रानी व रोमा ने ECCE दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक अवस्था में बच्चों का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास संतुलित आहार एवं उचित देखभाल से ही संभव है। माताओं को समझाया गया कि संतुलित आहार बच्चों की नींव को मजबूत करता है और भविष्य में बीमारियों से बचाव का आधार बनता है।
कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवी जसबीर सिंह, सुपरवाइजर संदीप कुमार, आशा वर्कर, महिला मंडल की सदस्याओं सहित लगभग 50 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग ल�
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.