शिमला:तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी  ने किया एंकर आरती शर्मा को सम्मानित

संवाददाता शुभम ठाकुर

हिम टीवी एंटरटेनमेंट द्वारा शनिवार को राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में हिम सिने एंड अचीवर्स अवार्ड करवाया गया। इस कार्यक्रम मेंतकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग मंत्री राजेश धर्माणी  ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में देश व प्रदेश के कोने-कोने से आई कई हस्तियों को सम्मानित किया गया।

इसी कड़ी में एंकरिंग के क्षेत्र मेंमहारत हासिल करने वाली और अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली जिला शिमला की ग्राम पंचायत पाहल के गांव बाग की रहने वाली मशहूर एंकर आरती शर्मा को विशेष अतिथि आमंत्रित किया गया और उन्हें उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ताकि उनसे प्रेरणा लेकर अन्य युवतियां भी आगे बढ़े।

गौर हो कि इससे पूर्व भी एंकर आरती शर्मा अनेकों खिताब अपने नाम कर चुकी है।   एंकर आरती शर्मा जिस भी मंच में जाती है, उनकी आवाज लोगों के दिलों में घर कर जाती है।  चहुमुखी प्रतिभा की धनी थोड़ी नॉटी थोड़ी शरारती एंकर आरती अपने आप को किसी एक क्षेत्र में बांध कर नहीं रखती। वह मॉडलिंग, डांसिंग, एक्टिंग के साथ–साथ एक निर्देशक के रूप में भी कार्य कर रही है। उनका मानना है कि जिंदगी न मिलेगी दोबारा इसीलिए जो शौक हैं उसे पूरा करें। 

  वर्तमान में एंकर आरती शर्मा सिटी चैनल में बतौर ब्यूरो चीफ सेवाएं दे रही हैं। आरती शर्मा जनता की समस्या को सरकार तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं।
बता दें उन्हें एंकरिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने में अपने पति आईटीबीपी जवान लक्की शर्मा व ससुराल पक्ष का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।


एंकर आरती शर्मा ने अपनी उपलब्धियों का सारा श्रेय अपने माता-पिता, पति, सास-ससुर गुरुजन व दोस्तों को दिया। वहीं उन्होंने सभी से अपील की कि वे लड़का-लड़की में भेदभाव न करें। अपनी बेटियों को शिक्षित करें, ताकि वह अपने अधिकारों को जान सके। वहीं उन्होंने कहा कि हर मां-बाप को अपने बच्चियों को आत्म रक्षा के गुर सिखाने चाहिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। उन्होंने सभी से नशे से दूर रहने की भी अपील की।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading