*देहरा विधानसभा क्षेत्र चौमुखी विकास की राह पर अग्रसर : नरदेव सिंह कंवर* *विधायक कमलेश ठाकुर के प्रयासों से देहरा ने बदली दिशा और दशा* *देहरा में स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क सुविधाओं का तेजी से विस्तार*

देहरा,
हिमाचल प्रदेश भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष  नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र विकास की नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है। उन्होंने आज देहरा स्थित पौंग व्यू होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि कांग्रेस विधायक  कमलेश ठाकुर के नेतृत्व में केवल एक वर्ष के भीतर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य संपन्न हुए हैं।


उन्होंने कहा कि ‘‘देहरा कोई नहीं तेरा’’ जैसी कहावत अब इतिहास बन गई है और विधायक के अथक प्रयासों से आज देहरा तेज़ी से प्रगति की ओर अग्रसर है।नरदेव सिंह  कंवर ने जानकारी दी कि देहरा में एस.पी. कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग तथा बिजली बोर्ड के सर्किल कार्यालय स्वीकृत किए गए हैं और साथ ही आरटीए कार्यालय खोलने की प्रक्रिया भी आरंभ हुई  है। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए बीएमओ कार्यालय तथा सिविल अस्पताल देहरा में क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित की गई है।


उन्होंने कहा कि 619 करोड़ रुपये की लागत से बनखंडी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का दुर्गेश अरण्य वन्य प्राणी उद्यान निर्मित किया जा रहा है। राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में 7 करोड़ 26 लाख रुपये से निर्मित
प्रशासनिक एवं शैक्षणिक ब्लॉक बनाया गया है।


उन्होंने बताया कि पेयजल एवं बिजली योजनाओं पर 51 करोड़ रुपये से जीणोॅद्वार किया जा रहा है
तथा क्षतिग्रस्त योजनाओं के पुनर्निर्माण पर 43 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई हैं। देहरा में सड़कों के निर्माण व रखरखाव पर 214 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत बाडा में सुनेहत-बस्सी सड़क पर (नारद खड्ड)1.75 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया गया है। विभिन्न संपर्क मार्गों व पुलों के उन्नयन पर भी करोड़ों रुपये की परियोजनाएं प्रगति पर हैं।


इसके अतिरिक्त 38 करोड़ रुपये से परिधि  गृह भवन, 26.80 करोड़ रुपये से क्रिटिकल केयर यूनिट, 99 करोड़ रुपये से संयुक्त कार्यालय भवन और 4.73 करोड़ रुपये से वन विश्रामगृह का निर्माण किया जा रहा है। बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने हेतु लगभग 11 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
कंवर ने बताया कि पौंग डैम विस्थापितों को भूमि आवंटन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं


उन्होंने कहा कि विधायक  कमलेश ठाकुर ने देहरा की बेटी होने का फर्ज निभाते हुए क्षेत्र का चौमुखी विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी प्रदेश को प्रगति के  पथ पर अग्रसर करने का उनका संकल्प और जनसमर्पित नीतियां सराहनीय हैं। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर, महासचिव कांग्रेस कमेटी पवन चौधरी सहित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading