विधायक मलेंद्र राजन ने मंड मियानी तथा काठगढ़-टांडा  के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौराबाढ़ समस्या के स्थायी समाधान को लेकर मुख्यमंत्री से करेंगे भेंट: मलेंद्र राजन

इंदौरा
इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज मंड मियानी तथा  काठगढ़-टांडा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें ढांढस बंधाया।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस कठिन घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।


    विधायक ने बताया कि मानसून सीजन में भारी बारिश के साथ-साथ पौंग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। इसके चलते आबादी वाले इलाकों में पानी घुसकर लोगों के आवासीय भवनों, कृषि भूमि, फसलों और घरेलू सामान को भारी नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि अरनी यूनिवर्सिटी परिसर में भी खतरा बना रहता है, जहाँ सैकड़ों विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और इसके स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।


    मलेंद्र राजन ने कहा कि राजस्व विभाग बाढ़ से हुए नुकसान का शीघ्र आकलन कर रिपोर्ट तैयार करेगा, जिसके आधार पर प्रभावित परिवारों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और प्रदेश सरकार उनकी स्थिति को सामान्य बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी।


   विधायक ने कहा कि मंड मियानी तथा काठगढ़-टांडा के कई इलाकों में अभी भी काफी पानी भरा हुआ है। पानी पूरी तरह से निकल जाने के बाद वे पुनः यहां का दौरा करेंगे और नुकसान का विस्तृत जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा करेंगे।
   विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों को मुआवजा और राहत प्रदान कर उनकी दैनिक जिंदगी को सामान्य स्थिति में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।


    इस अवसर पर बीडीओ सुदर्शन सिंह, एसडीओ पीडब्ल्यूडी सिकंदर,एसडीओ जल शक्ति अनिल ठाकुर,पौंग बांध निदेशक कुलदीप शर्मा, पूर्व प्रधान काठगढ़ पंचायत शेर अली, कांग्रेस कार्यकर्ता सतीश कटोच, दिनेश शर्मा, सुरजीत कटोच सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading