किरण राही/पधर (मंडी)।
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा कुन्नू की ओर से रोपा पधर पंचायत में वितीय साक्षरता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैंक अधिकारियों ने बैंक में चल रही विभिन्न बचत और ऋण संबंधित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में गांव की 32 महिलाओें, पुरूषों ने भाग लिया।

शाखा प्रबंधक नितिन चंद चैहान ने अटल पैन्शन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, स्वयं सहायता समूह योजना, संयुक्त देयता समूह योजना, डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने हेतू बैंक की ऐप, हिम पैसा, ऋण बचाव, सुरक्षा बीमा योजना, बैंक की विभिन्न ऋण सुविधाओं की लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाई।
शाखा प्रबंधक ने कहा कि महिला सशक्तिकरण हेतू सशक्त महिला ऋण योजना चलाई गई है। इसके तहत महिलाएं प्रथम वर्ष 21 हजार ऋण, सही लेनदेन करने पर दुसरे वर्ष 51 हजार, तीसरे वर्ष एक लाख एक हजार का ऋण ले सकती है। इस योजना के तहत ऋण लेने पर 25 फीसदी प्रति लाख वर्ष के तहत अधिकतम बीस लाख का दुर्घटना बीमा भी करवा सकती है। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि बैंक योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बैंक शाखा में संपर्क करें।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.