बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही प्रदेश सरकार – डॉ. शांडिल


बद्दी में राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का किया निरीक्षण
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। डॉ. शांडिल आज सोलन ज़िला के बद्दी में राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण करने के उपरांत उपस्थित दवा उद्योगपतियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे।


कार्यक्रम में सर्वप्रथम इस वर्ष प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के कारण असमय दुःखद मृत्यु को प्राप्त 62 व्यक्तियों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।


डॉ. शांडिल ने कहा कि बद्दी स्थित औषधि प्रयोगशाला देश की तीन सर्वश्रेष्ठ दवा परीक्षण प्रयोगशाला में से एक है। उत्तर भारत की यह एकमात्र प्रयोगशाला है। इस प्रयोगशाला में प्रति वर्ष 6000 दवा सैंपल परीक्षण की क्षमता है। अब तक इस प्रयोगशाला में 2783 सैंपल प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1845 सैंपल की जांच की गई है और 28 सैंपल निर्धारित मानक अनुसार नहीं पाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रयोगशाला के निर्माण पर लगभग 37 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों को आधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए 1,730 करोड़ रुपये का निवेश सुनिश्चित बनाएगी। इससे लोगों को प्रदेश के भीतर ही उच्च गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि लोगों को विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार उच्च गुणवत्ता एवं तकनीक उक्त चिकित्सा उपकरण स्थापित करने पर बल दे रही है।

रोगियों को बेहतर एवं सुगम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स, तकनीशियन और अन्य सहायक कर्मियों के पद भरे जा रहे हैं। नर्सिंग सुविधाओं में बढ़ौतरी के दृष्टिगत जीएनएम सीटों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।


डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार के अब तक के कार्यकाल में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और अन्य आधारभूत क्षेत्रों में आवश्यक निवेश किया गया है ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे सुधारों के परिणामस्वरूप हिमाचल एनएएस-2025 सर्वेक्षण में पांचवें स्थान पर आ गया है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों के परिणाम शीघ्र ही सभी के सामने होंगे। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है तथा वर्तमान बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तरोनयन के लिए पर्याप्त धनराशि आबंटित की गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र के माध्यम से वंचित एवं लक्षित वर्गों को हर स्तर पर राहत प्रदान कर रही है।


इस अवसर पर दून के विधायक रामकुमार चौधरी, नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा, नगर परिषद बद्दी के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मदन चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलतार सिंह, प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव नीरज कुमार, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनाक्षी तोमर, उपमण्डलाधिकारी बद्दी राजकुमार, उपनिदेशक उद्योग योगेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक, राज्य औषधि नियंत्रक मनीष कपूर, हिमाचल ड्रग मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन बद्दी के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता सहित अन्य दवा निर्माता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading