युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करने में खेल सहायक – रोहित ठाकुर


दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता आरम्भ
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि खेल युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें विकास की दिशा में और अधिक समर्पित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। रोहित ठाकुर आज यहां डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी व वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में हिमाचल प्रदेश एमेच्योर एसोसिएशन कुराश द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे।
दो दिवसीय इस राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में लगभग 408 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।


रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के समग्र विकास के लिए खेल-कूद एवं शिक्षण गतिविधियों पर विशेष बल दे रही है। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है और उन्हें पहले से अधिक वित्तीय सहायता भी दी जा रही है।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्कूल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की डाईट मनी 120 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए प्रतिदिन की गई है। यह सुविधा सभी खेल छात्रावासों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले स्कूली खिलाड़ियों को पहली बार प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ खिलाड़ियों की डाईट मनी राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए बढ़ाकर 400 रुपए और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए बढ़ाकर 500 रुपए किया गया है।


उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आने-जाने के लिए 3 ए.सी. का किराया दिया जा रहा है।शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऑलम्पिक और पैरा-ऑलम्पिक खेलों तथा एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में अभूतपूर्व वृद्धि की है।रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष में जुब्बल में छात्राओं के लिए कबड्डी और बेडमिंटन छात्रावास तथा मण्डी ज़िला के संधोल में वॉलीबॉल छात्रावास आरम्भ किया गया है। राज्य में अब कुल 09 खेल छात्रावास हैं, जिनमें 253 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिमला के कटासनी में बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम निर्मित कर रही है।उन्होंने कहा कि कुराश, उज़्बेकिस्तान का राष्ट्रीय खेल है और एक पारंपरिक मार्शल आर्ट है। यह खेल हमारे पारम्परिक प्राचीन खेल कुश्ती से मिलता-जुलता है।रोहित ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और आशा जताई कि कुराश युवाओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में सहायक सिद्ध होगा।


इस अवसर पर अवगत करवाया गया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित अंडर-19 और अंडर-17 खेलों में हिमाचल के खिलाड़ियों ने 34 पदक प्राप्त किए। इनमें से 10 पदक कुराश में जीते गए।रोहित ठाकुर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन की छात्राओं को 15000 रुपए, राजकीय महाविद्यालय सोलन के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर 15 हजार रुपए तथा कुराश संघ को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की।


इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के कुलपति प्रो. राजेश्वर चंदेल, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन, भारतीय कुराश संघ के अध्यक्ष तथा विश्व कुराश तकनीकी निदेशक रवि कपूर, कृषि ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष देवेन्द्र नेगी, हिमाचल प्रदेश एमेच्योर एसोसिएशन कुराश के अध्यक्ष कुशाल मुंगटा, प्रधान डॉ. सुरेन्द्र कुल्ला, महासचिव वीरेन्द्र सिंह धोल्टा, विकास कालटा सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, कुराश संघ के पदाधिकारी, खिलाड़ी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading