किरण राही/ मण्डी ।
चौंतरा में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संधोल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम पूरे क्षेत्र में रोशन किया। यह एथलेटिक्स मीट 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौंतरा में संपन्न हुई, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में संधोल विद्यालय के छात्र सारांश (कक्षा प्लस वन) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हाई जंप में गोल्ड मेडल और ट्रिपल जंप में सिल्वर मेडल जीतकर न केवल विद्यालय बल्कि अपने माता-पिता और शिक्षकों का भी मान बढ़ाया। वहीं विद्यालय के दूसरे प्रतिभाशाली विद्यार्थी वंशज नेगी (कक्षा प्लस वन कॉमर्स) ने लॉन्ग जंप स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, लगन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। विद्यालय प्रबंधन ने दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और आशा जताई है कि वे आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन से विद्यालय और क्षेत्र का नाम ऊंचा करते रहेंगे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.