विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय, सुजानपुर टीहरा के एन.सी.सी नौसेना विंग के कैडेट्स ने 1 हिमाचल प्रदेश नेवल यूनिट एन.सी.सी बिलासपुर द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर ATC-195 में भाग लिया, जो की डी.ए.वी कॉलेज बिलासपुर में आयोजित किया गया।
इस शिविर में अनुशासन, एकता, एवं टीम भावना को विशेष महत्व दिया गया। कैडेट्स को शारीरिक, मानसिक तथा बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें प्रमुख रूप से सीमैनशीप शीप निर्माण, सीमाफोरे कम्युनिकेशन, आयरन मैन एवं आयरन लेडी चयन, नृत्य प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ कैडेट सम्मान, सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय पुरस्कार, तथा शीप मॉडलिंग जैसी प्रतियोगिताएं सम्मिलित थीं।

शीप मॉडलिंग प्रतियोगिता में कैडेट्स ने नौसेनिक कौशल, तकनीकी समझ तथा रचनात्मकता का परिचय देते हुए विभिन्न प्रकार के जहाजों के छोटे मॉडलों का निर्माण किया। यह प्रतियोगिता कैडेट्स की सृजनात्मक सोच और सामरिक दृष्टिकोण को प्रकट करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के ए. एन. ओ प्रोफेसर राजेश खरवाल ने कैडेट्स को शिविर में पूरे उत्साह, अनुशासन और समर्पण के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर न केवल राष्ट्र निर्माण की भावना को सशक्त करते हैं, बल्कि युवा वर्ग को नेतृत्व, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना से भी परिपूर्ण करते हैं।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विभा ठाकुर एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने कैडेट्स को हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा पूरे सम्मान और गर्व के साथ उन्हें रवाना किया। यह अवसर महाविद्यालय के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण रहा, जहाँ उसके कैडेट्स ने राज्य स्तरीय मंच पर अपनी प्रतिभा एवं अनुशासन का परिचय देने का अवसर प्राप्त किया।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.