विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली को किया याद*        चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों ने की शिरकत

हिमाचल प्रदेश की राजनीति में अपनी कार्य निष्ठा के लिए समर्पित जन-जन के नायक नगरोटा और हिमाचल प्रदेश के लोगों के दिलों में अपने कार्यों से अपने आप को विकास पुरुष के नाम से स्थापित होने वाले नेता विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली की चौथी पुण्यतिथि मजदूर कुटिया में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर उनके सुपुत्र हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने अपने स्वर्गीय पिताजी के लिए विधिवत पूजा अर्चना की।


विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली ने लोगों के दिलों में अपनी कार्य निष्ठा और लोगों के लिए समर्पण भाव से एक ऐसी जगह स्थापित की है जिसकी झलकी आज सुबह से ही मजदूर कुटिया में अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने के रूप में देखी गई। मजदूर कुटिया में विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके चाहने वाले बड़ी संख्या में पहुंचे।


स्वर्गीय जीएस बाली एक ऐसे नेता थे जिन्होंने हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में अपने कार्यों से अपनी एक अलग छवि बनाई। 1998 में उन्होंने एक ऐसी विधानसभा क्षेत्र की भाग दौड़ अपने हाथ में संभाली जिसे पिछड़ा हुआ और चंगर क्षेत्र माना जाता था उन्होंने इस चंगर और पिछड़े क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश का अग्रणी विधानसभा क्षेत्र बनाया।

उन्होंने अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया, लोगों के लिए घर-घर पानी बिजली स्वास्थ्य सिंचाई जैसी सुविधाएं पहुंचाई, उन्होंने नगरोटा विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के हब के रूप में स्थापित किया आज ऐसा कोई शिक्षण संस्थान नहीं रहा जो नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में ना हो। उन्होंने नगरोटा विधानसभा में बस डिपो स्थापित किया।

उन्होंने अपने मंत्रीपद कार्यकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश के समस्त क्षेत्र का एक समान विकास किया। विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली का कार्य निष्ठा के लिए समर्पण भाव अद्भुत था। विकास पुरुष की लोकप्रियता का सबसे बड़ा उदाहरण यह था कि पक्ष के नेता तो उनके कार्यों की तारीफ करते ही थे परंतु विपक्ष के नेता भी उनके कार्यों के हमेशा मुरीद रहे। उनके कार्यों की तारीफ कई मंचों से विपक्ष के नेताओं के द्वारा भी की गई।


उनके सुपुत्र आरएस बाली ने उनको याद करते हुए कहा उन्होंने राजनीति में कदम आपने पिता जी के कार्यों को पूरा करने के लिए ही रखा है। उनका यह उद्देश्य है कि उनके पिता द्वारा बताए हुए पद चिन्हों पर चलते हुए नगरोटा विधानसभा क्षेत्र को उनकी सोच के अनुसार प्रदेश के साथ देश का आधुनिक विधानसभा क्षेत्र बनाना जो कि सभी विधानसभाओं के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करें और इस कार्य को पूरा करने के लिए वह प्रयासरत रहेंगे।


विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली को श्रद्धांजलि देने के लिए मजदूर कुटिया में बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल, विधायक इंदौरा मलेंद्र राजन, विधायक सुदर्शन  बबलु,सांसद कांगड़ा चंबा डॉक्टर राजीव भारद्वाज, आईटी सलाहाकार गोकुल बुटेल, पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर, उपाध्यक्ष एचआरटीसी अजय वर्मा, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा, मेयर धर्मशाला नीनु शर्मा, देवेंद्र जग्गी , समस्त विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading