प्रदेश के जन-जन को विकास धारा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प – संजय अवस्थी


अर्की विधानसभा क्षेत्र की दूर-दराज ग्राम पंचायत चमदार में ‘विधायक आपके द्वारा’ कार्यक्रम आयोजित


इस क्षेत्र में लगभग 46 करोड़ रुपए की योजनाओं के कार्य शीघ्र होंगे आरम्भ


अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश के जन-जन को विकास की धारा से जोड़ना प्रदेश सरकार का उत्तरदायित्व है और वर्तमान प्रदेश सरकार इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चमदार में आयोजित ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।


संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार कृषि, पशुपालन, बागवानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे आधारभूत क्षेत्रों में अधोसंरचनात्मक कार्या पूर्ण कर रही है ताकि लोग इनसे समय पर लाभान्वित हो सके।संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश के किसानों, बागवानों व पशुपालकों की आय में बढ़ौतरी के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। प्राकृतिक खेती के माध्यम से उगाई गई मक्की के लिए 40 रुपए तथा गेहूं 60 रुपए प्रति किलो ग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य रखा गया है। इस निर्णय से जहां किसानों की आय में वृद्धि होगी वहीं प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा मिलेगा।


विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की वन सम्पदा की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने राजीव गांधी वन संवर्धन योजना आरम्भ की है। इस योजना का उद्देश्य बंजर वन भूमि पर फलदार पेड़ लगाकर वनीकरण को बढ़ावा देना है। यह योजना महिला मण्डलों और स्वयं सहायता समूहों जैसी स्थानीय संस्थाओं को वृक्षारोपण और रखरखाव के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा गत दिनों पूर्व दाड़लाघाट में आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के तहत अर्की विधानसभा क्षेत्र के आठ स्वयं सहायता समूहों को 28.80 लाख रुपए वितरित किए।संजय अवस्थी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के बारे में महिला मण्डलों व युवक मण्डलों को जागरूक करें। उन्होंने उपस्थित महिला मण्डलों व युवक मण्डलों से आग्रह किया कि वन संरक्षण के लिए कार्यान्वित की जा रही इस योजना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।


विधायक ने कहा कि राज्य के प्रत्येक छात्र को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा अर्की विधानसभा क्षेत्र के तीन स्थानों पर राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने की स्वीकृत मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि रामपुर परगना में भी छात्रों को और बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का प्रयास किया जाएगा।


संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए वह प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि रामशहर से चमदार-क्यारणू मार्ग तथा रामशहर-छियाछी-दिग्गल मार्ग के लिए लगभग 33 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इन मार्गों का निर्माण कार्य आरम्भ होगा।


उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति योजना चमदार के लिए लगभग 4.84 करोड़ रुपए, सिंचाई योजना स्नोग बुघार के लिए लगभग 1.76 करोड़ रुपए, सिंचाई योजना खेटटा व जोहड़ी के लिए 3.37 करोड़ रुपए तथा उठाऊ पेयजल योजना मनलोग कलां के लिए 2.59 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इन सभी योजनाओं का कार्य शीघ्र आरम्भ होगा।


विधायक ने ख्वाजा पुल के समीप मोक्षधाम निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चमदार में परीक्षा केन्द्र के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 02 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लोगों की पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई व अन्य विभिन्न समस्याओं को सुना और सम्बधित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।


इस अवसर पर ग्राम पंचायत चमदार के प्रधान कर्म चन्द कौंडल, ग्राम पंचायत दिग्गल के प्रधान पवन कौशल, ग्राम पंचायत चमदार के उप प्रधान कमलेश कुमार, बीडीसी सदस्य विकास चन्द, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप, जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के निदेशक रोशन वर्मा, नेहरू युवा क्लब चमदार के प्रधान बलवीर, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ नरेन्द्र आहलूवालिया, खण्ड विकास अधिकारी नालागढ़ नयोन धैर्य शर्मा, तहसीलदार नालागढ़ हुसन चंद चौधरी, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता देवेन्द्र कौंडल, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता परसवर सिंह, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता नीरज गुप्ता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चमदार के प्रधानाचार्य अशोक कुमार, स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान स्वर्णलता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण उपस्थित थे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading