मिलाप कौशल खुंडियां
राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में कार्यवाहक प्राचार्य सहायक प्रो शिवकुमार की अध्यक्षता में कॉलेज स्टूडेंट्स सेंट्रल एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसके पश्चात सीएससीए के मनोनीत सदस्यों का स्वागत कर उन्हें शपथ दिलाई गई एवं वैच पहनाए गए।
समारोह में सहायक प्रो. प्रदीप कुमार ने छात्रों को सीएससीए के गठन, उद्देश्य एवं उनके उत्तरदायित्वों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके बाद प्राचार्य महोदय ने सीएससीए के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

इसी क्रम में महाविद्यालय की रोवर एंड रेंजर यूनिट के छह रोवर्स ने रोवर्स स्काउट लीडर वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में रिवालसर (मण्डी ) में आयोजित पाँच दिवसीय (9 अक्तूबर से 13 अक्तूबर 2025 ) राजकीय स्तर निपुण प्रशिक्षण कैंप में भाग लिया । रोवर में सौरभ भरमौरिया, निकास ठाकुर, सूरज राणा, अंकित भाटिया, अभय भाटिया व अक्षय भाटिया ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और सभी ने निपुण टेस्ट सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया। प्राचार्य महोदय ने सभी रोवर्स को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा महाविद्यालय की रोवर-रेंजर यूनिट प्रभारी प्रो संदीपा को शुभकामनाएं दीं।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.