केंद्रीय मंत्री ने एनएच- 03 एवं 305 का भारी बारिश से नुकसान का जायजा लिया


केंद्रीय राज्य सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री अजय टमटा ने आज कुल्लू पहुंचकर आपदा से क्षतिग्रस्त जिया, छूरूडू, रायसन, बिन्दु ढांक आदि क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने इस अवसर पर भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की।
इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री ने कॉन्फ्रेंस हाल कुल्लू में प्रशासन व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।

बैठक में एनएचएआई, बीआरओ प्रोजेक्ट दीपक, (सड़क यातायात एवं राजमार्ग) मोर्थ पीआईयू द्वारा पीपीटी के माध्य से प्रदेश में हाल में आई आपदा से सभी राजमार्गों को हुए नुकसान का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।बैठक में जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है तथा कीरतपुर से मनाली के मध्य दो सौ की संख्या में मशीनरी रात- दिन बहाली का कार्य कर रही है।


उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से कई स्थानों पर सड़कों और रास्तों को नुकसान पहुंचा है, जबकि लोगों की निजी जमीनें और मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।केंद्रीय राज्य मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान का विस्तृत आंकलन की पूर्ण रिपोर्ट तैयार करें, ताकि राहत एवं पुनर्वास तथा पुनर्निर्माण कार्यों को गति मिल सके।


उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राजमार्ग में क्षतिग्रस्त सुरंगों की विशेषज्ञ एजेंसियों से विस्तृत अध्ययन के आधार पर इनको बेहतरीन तकनीक से सुरक्षित रूप से बहाल करने का कार्य करें।
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भारी बारिश से क्षतिग्रस्त एनएच-305 का मौके पर जाकर नुकसान का जायजा भी लिया।

उन्होंने से अधिकारियों से एनएच -305 के शीघ्र मरम्मत कार्यों के साथ-साथ इसके सतत्व से सुरक्षित सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए, ताकि आने वाले समय में क्षेत्र की जनता और पर्यटकों को सुरक्षित एवं सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे पूर्व केंद्र से अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम भी आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करने कुल्लू–मनाली क्षेत्र में भेजी गई थी।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading