शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने आज रक्कड़ का बाग पंचायत के वार्ड नंबर-1 में ₹2 लाख की लागत से निर्मित विशाल महिला मंडल भवन का विधिवत लोकार्पण किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने जानकारी दी कि रैत-चंबी-धर्मशाला सड़क के उन्नयन एवं सुधारीकरण हेतु ₹45.55 करोड़ की डीपीआर तैयार कर भेज दी गई है।
साथ ही एनएच-154 से धनोटू वाया बड़ बस्ती सड़क के निर्माण हेतु ₹2.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

विधायक केवल पठानिया ने बताया कि रक्कड़ का बाग पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ₹22 लाख से अधिक की धनराशि से विभिन्न विकास कार्य करवाए गए जबकि जलशक्ति विभाग द्वारा निर्बाध एवं सुचारू पेयजल हेतु 20 लाख की धनराशि खर्च की गई ।
उन्होंने बताया कि इस पंचायत में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु ₹18 लाख की राशि खर्च की गई ।इसके अतिरिक्त डडियाडा कॉलोनी की सड़क पर ₹10 लाख की लागत से टाइल बिछाने का कार्य भी पूर्ण किया गया है।

उन्होंने महिला मंडल को ₹1 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की, जिससे वे आवश्यक सामग्री क्रय कर सकें। साथ ही धार्मिक भ्रमण की मांग को भी सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए शीघ्र व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उन्होंने जलशक्ति विभाग को एक नए हैंडपंप की संभावित साइट का निरीक्षण करने के निर्देश दिए तथा वन विभाग को शमशानघाट के समीप डंगा लगाने हेतु प्राक्कलन तैयार करने को कहा।

उन्होंने ग्रामीण विकास एवं लोक निर्माण विभाग को पंचायत के दो रास्तों के निर्माण के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश भी दिए। युवाओं के लिए शीघ्र ही ओपन जिम सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत उपप्रधान सुरेन्द्र जमवाल ने मुख्य सचेतक एवं अन्य मेहमानों का स्वागत करते हुए पंचायत में हो रहे विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार प्रकट किया। महिला मंडल की प्रधान चारु राणा एवं अन्य सदस्याओं ने भी विधायक केवल पठानिया का विशेष रूप से धन्यवाद किया।
इस अवसर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, बीडीओ रैत कमलजीत, डॉ. सतीश ठाकुर, सहायक अभियंता जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद, बीईईओ मिंटो देवी, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय कुमार, कल्याण ठाकुर, रमेश राणा, सरिता सैनी, रीना देवी, मंगल सिंह, संदीप राणा, नरेंद्र शर्मा, सुरेश ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.