बिलासपुर बस स्टैंड के समीप  स्नैचिंग की घटना का मामला आया सामने         भेष बदलकर युवक ने महिला से छींना 25  हजार  रुपए की धनराशि से भरा पर्स                                              आरोपी युवक  सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से चढ़ा पुलिस के हथे।

** संवाददाता शुभम ठाकुर **

एक महिला बिलासपुर के एच आर टी सी बस अड्डे के पास किसी काम से जा रही थी। तभी अचानक एक युवक ने उसके हाथ से पर्स झपटकर भागने की कोशिश की। महिला ने तुरंत मदद के लिए शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते, आरोपी उनकी नज़रों से ओझल हो चुका था।



यह चौंकाने वाली बात है कि घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी दोबारा उसी जगह पर लौट आया। उसने अपना भेष बदला हुआ था। वह यह जानने आया था कि पुलिस और लोग इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों को उसके हाव-भाव पर शक हुआ और उन्होंने तुरंत पास के सीसीटीवी फुटेज देखे। फुटेज में युवक को पर्स छीनते हुए साफ देखा जा सकता था। इसके बाद, लोगों ने मिलकर उस युवक को बस अड्डे के पास ही पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।




पकड़े गए आरोपी की पहचान मुनीश खान के रूप में हुई है, जो डियारा सेक्टर, बिलासपुर का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। वह पहले भी चोरी और नशे (चिट्टा) के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि नशे की लत के कारण वह लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहता है।


इस घटना के संदर्भ में पुलिस प्रवक्ता डीएसपी  मनीष चौधरी ने की मामले की पुष्टि l डीएसपी मनीष चौधरी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उसके पुराने मामलों की भी जांच की जा रही है।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading