उपायुक्त सिरमौर के दिशा निर्देश अनुसार आज जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर द्वारा वर्चुअल माध्यम से सभी उप मंडल कार्यालय, तहसील, उप तहसील, बांध अधिकारियों व पुलिस विभाग के कर्मचारियों को सेटेलाइट फोन उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया।

उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य आपदा जैसी परिस्थितियों में सैटेलाइट फोन का उपयोग करना है। हाल ही में मंडी जिला में बादल फटना, बाढ़ का आना व अत्यधिक बारिश के होने से संचार प्रणाली में कठिनाई देखी गई। जिसके तहत मंडी प्रशासन ने सेटेलाइट फोन के माध्यम से राहत एवं बचाव, प्रभावित क्षेत्र का विवरण, राहत सामग्री व सूचना का आदान-प्रदान किया।
इस प्रशिक्षण में कर्मचारियों ने सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल करना जाना व कभी भी आपदा की परिस्थिति के लिए सेटेलाइट फोन का महत्व जाना।

इस वर्चुअल प्रशिक्षण में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर से अरविंद चैहान, डॉक्यूमेंटेशन कोऑर्डिनेटर (संचालन), राम कुमार, ऋषभ (स्टेशन सैटकॉम प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली) व जिला सिरमौर के सभी उपमंडल कार्यालय, तहसील, उप तहसील, बांध अधिकारी, पुलिस विभाग के कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े व इस प्रशिक्षण का गहनता से लाभ लिया।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.