ज़िला स्तरीय राष्ट्रीय नारकोटिक्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित


अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के नज़दीक किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री नहीं होनी चाहिए। राहुल जैन आज यहां ज़िला स्तरीय राष्ट्रीय नारकोटिक्स समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
राहुल जैन ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जो हमारे समाज पर विपरीत असर डाल रही है। उन्होंने कहा कि नशा स्वास्थ्य व आर्थिक हानि के साथ-साथ सामाजिक सम्मान पर भी दुष्प्रभाव डालता है।


उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में 31 अगस्त, 2025 तक चलाए जा रहे भांग उखाड़ो अभियान की समय-समय पर निगरानी करते रहें।अतिरिक्त उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर स्कूलों में बच्चों को नशे की कुरीतियों के बारे में जागरूक करें तथा इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग से भी सहयोग प्राप्त करें।


राहुल जैन ने ड्रग निरीक्षक को निर्देश दिए कि ज़िला में दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित बनाएं कि कोई भी दवा चिकित्सक के लिखित परामर्श के बिना न दी जाए। उन्होंने इस दिशा में नियमित कार्यवाही के निर्देश भी दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने नशे में संलिप्त व्यक्तियों के उपचार के लिए समय-समय पर काउंसलिंग तथा जन जागरूकता अभियान चलाने जाने के निर्देश भी दिए।


उन्होंने नशा निवारण अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा, पंचायती राज, स्वास्थ्य, पुलिस, आबकारी, परिवहन, पर्यटन, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग को अपने-अपने विभाग में नोडल अधिकारी नियुक्त कर बहुमूल्य सुझाव के अतिरिक्त अपने-अपने क्षेत्र में इस दिशा उचित कार्यवाही करने निर्देश भी दिए।


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अभिषेक, राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम सिंह कायथ, जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ. अमित रंजन तलवार, वनमण्डलाधिकारी सोलन एच.के. गुप्ता, पुलिस उप अधीक्षक सोलन अशोक चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading