हरोट में 10 लाख की लागत से बनेगा पटवार भवन, जनसेवा केंद्र लोकार्पित**मंत्री यादविंद्र गोमा ने ग्राम पंचायत हरोट में आयोजित कार्यक्रम में कहा-**जयसिंहपुर क्षेत्र के समान विकास प्राथमिकता में शामिल*

जयसिंहपुर,
जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरोट में 10 लाख रुपए की लागत से पटवार भवन जल्द बनकर तैयार होगा। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने आज भवन की आधारशीला रखी। इसके अलावा उन्होंने 5 लाख रुपए की लागत से जनसेवा केंद्र का शुभारंभ किया, जोकि ग्राम पंचायत कार्यालय हरोट में स्थापित किया गया है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पटवार भवन तय समय के भीतर बनकर तैयार होगा। इससे स्थानीय लोगों को राजस्व विभाग से संबंधित सेवाओं में आसानी होगी। इसके अलावा ग्राम पंचायत हरोट में स्थापित किए गए जनसेवा केंद्र से लोगों को ऑनलाइन सेवाओं में मदद मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में सभी कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं। इसके चलते जनसेवा केंद्र लोगों के लिए मददगार साबित होगा।


शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात मंत्री ने हरोट में आयोजित जनसभा में कहा कि जयसिंहपुर क्षेत्र का समान विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर उनका परिवार है और वह सभी क्षेत्रों में समान विकास को लेकर प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पंचायत और स्कूल प्रशासन ने मंत्री को सम्मानित किया। मंत्री ने विभिन्न लोगों को इस अवसर पर स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए। उन्होंने स्थानीय लोगों को जनसेवा केंद्र के शुभारंभ और पटवार भवन की आधारशीला पर शुभकामनाएं देते हुए स्वागत सम्मान के लिए आभार भी जताय।
मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों की मोक्षधाम के निर्माण, युवक मंडल भवन निर्माण सहित अन्य मांगो पर सहानुभुति पूर्वक गौर करने का आश्वासन दिया।


*जयसिंहपुर में तीन माह में स्थापित होगा डायलसिस सेटंर*
मंत्री ने हरोट में आयोजित जनसभा में कहा कि तीन माह के भीतर सीविल अस्पताल जयसिंहपुर में डायलसिस सेंटर स्थापित होगा। इससे लोगों को किडनी से संबंधित इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा छह माह के भीतर अस्पताल में ब्लड युनिट भी स्थापित होगा। अस्पताल में नवम्बर माह के अंत तक 6 विशेषज्ञ डाक्टर भी तैनात होंगे। उन्होंने बलह में पुलिया लगाने के लिए 1.50 लाख रुपए, शमशान घाट में विभिन्न कार्य के लिए 2 लाख रुपए जारी करने और नागाबाबा सड़क के कार्य को पूरा करने का भी आश्वासन दिया।
इस मौके पर पूर्व  बीसीसी अध्यक्ष जसवंत ढढवाल, एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर, तहसीलदार अभिषेक भास्कर, बीडीओ सिकंदर कुमार, पंचायत प्रधान हरोट रागिनी देवी, उप प्रधान कमल जसरोटिया सहित विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading