बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने महिला मंडल करनार्थु की महिलाओं से भेंट कर सुनी समस्याएं

विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ के महिला मंडल करनार्थु की महिलाओं ने विधायक किशोरी लाल से उनके कार्यालय में भेंट कर अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। महिलाओं ने महिला मंडल भवन की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, रास्तों की मरम्मत सहित अन्य मुद्दे   उनके समक्ष रखे।


किशोरी लाल ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभाग को महिला मंडल भवन की मरम्मत तथा अन्य कार्यों  हेतु शीघ्र आंकलन कर मरम्मत कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिए।
उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और महिलाओं की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।उन्होंने क्षेत्र की जनता से बरसात के मौसम में सतर्क रहने तथा नदी-नालों के समीप न जाने की अपील करते हुए कहा कि आपदा की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।


उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान चरणबद्ध ढंग से किया जाएगा तथा महिलाओं के सुझावों और समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सरकार और विभागों के समक्ष रखा जाएगा।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading