भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा सी. एस.आई.आर.- हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान,पालमपुर, कांगड़ा के सहयोग से राज्य स्तरीय पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी जयंती का आयोजन

प्रथम सत्र में लेखक गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुदेश कुमार यादव निदेशक, सी. एस.आई.आर.,पालमपुर उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गौतम शर्मा व्यथित तथा पंडित चंद्र शर्मा गुलेरी जी के वंशज डॉ. अदिति गुलेरी और डॉ. आशुतोष गुलेरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कथाकार, साहित्यकार एवं आलोचक डॉ. सुशील कुमार फुल्ल ने की।

सर्वप्रथम विभाग की निदेशक डॉ. रीमा कश्यप ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य को सम्मानित किया । डॉ. प्रशांत रवि रमन द्वारा “पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी और उनका कथा संसार ” विषय पर शोध पत्र पढ़ा जिस पर श्रीमती सरोज परमार, प्रभात शर्मा, युगल किशोर डोगरा,डॉ. आशु फुल्ल, डॉ. आशुतोष गुलेरी, डॉ.अदिति गुलेरी द्वारा चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुदेश कुमार यादव ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है ।

उन्होंने कहा कि संस्थान भविष्य में भी विभाग के सहयोग से इसी प्रकार के कार्यक्रमों का व्यापक स्तर पर आयोजन करवाता रहेगा।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता श्री द्विजेंदर द्विज ने की। वरिष्ठ पत्रकार नवनीत शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

शकवि सम्मेलन में दुर्गेश नंदन, डॉ. प्रेम लाल गौतम,जाहिद अबरोल,शिव पंचकरण, डॉ. शिल्पी, कुंदन लाल, भूपेन्द्र जम्वाल,दिनेश शिक्षार्थी, प्रतिभा शर्मा, शक्ति चंद राणा,बबीता ओबेरॉय , कमल आर्य,रमेश चंद मस्ताना,डॉ. प्रशांत रवि रमण,पवनेंद्र पवन,प्रतिभा , राजेन्द्र पालमपुरी,अरविंद कुमार, कमलेश सूद इत्यादि ने अपनी कविताएं सुनाई।

विभाग की निदेशक रीमा कश्यप ने  मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्यों कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद किया तथा संस्थान के निदेशक का इस कार्यक्रम को संस्थान में करवाने की अनुमति प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया ।उन्होंने कहा कि पंडित चंद्रधर शर्मा  गुलेरी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे ।पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी जी का संस्मरणात्मक निबंध “सुमिरनी के मनके”के हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल है।

उन्होंने बताया कि दिनांक 7 और 8 जुलाई को सी.इस.आई.आर. में हिमाचल कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी, कांगड़ा कला संग्रहालय द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी व राज्य अभिलेखागार द्वारा  ऐतिहासिक एवं दुर्लभ अभिलेखों की दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है ।उन्होंने निकटवर्ती विद्यालय/ महाविद्यालय तथा अन्य जनमानस को प्रदर्शनी का भ्रमण कर इसका लाभ उठाने का आह्वान किया।

मंच संचालन विभाग की उपनिदेशक श्रीमती कुसुम शंघाई ने किया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक सुरेश राणा, सुनीला ठाकुर,जिला भाषा अधिकारी अमित गुलेरी, सी. एस.आई.आर.के हिंदी अधिकारी संजय शर्मा उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading