उप मुख्य सचेतक एवं विधायक शाहपुर विधानसभा क्षेत्र केवल सिंह पठानिया ने आज भतल्ला पंचायत का दौरा कर विभिन्न सड़क परियोजनाओं और विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।उन्होंने एम्बुलेंस सड़क डल, तोता रानी की एम्बुलेंस सड़क, गतड़ी गांव की सड़क एवं बरनेट-घेरा मुख्य सड़कों की स्थिति का मौके पर जाकर जायजा लिया। संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

श्री पठानिया ने बरनेट की स्थानीय जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि धौलाधार एक्सप्रेस हाईवे पर कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, वहीं लोक निर्माण विभाग को एक माह के भीतर रेनशेल्टर निर्माण के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।

घेरा से करेरी, नौली सड़क, जो बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है, उसकी शीघ्र मरम्मत के निर्देश भी मौके पर ही दिए गए।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विकास सूद, कार्यकारी अभियंता दिनेश शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता सुमित कटोच, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विशाल ठाकुर तथा वन विभाग के आरओ सुमित शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.