किसान सभा ने जोगिंदर नगर में लॉंच किया आपदा राहत सहायता अभियान  सबसे पहले किसान सभा के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने दिया अपना योगदान

किरण राही/ पधर ( मंडी) ।

जोगिंदर नगर विधान सभा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हुई अत्यधिक क्षति के चलते हिमाचल किसान सभा की टीमें जगह जगह प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं। पिछले एक सप्ताह से प्रभावित लोगों को ढांढस बंधाने के लिए, उनकी मदद करने के लिए तथा उनके मुद्दों को मजबूती के साथ सरकार व प्रशासन के समक्ष उठाने के लिए हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज किसान सभा की टीमों सहित हर प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे हैं।

इसी कड़ी में वे बागला, पोहल, निक्का ठाणा, बुहला महरोला, सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर चुके हैं। इसी कड़ी में पिछले कल व आज उन्होंने लांगणा पंचायत के बेड़ी, लांगणा, प्रैण, खड़ीहार पंचायत के डोल, प्रैणी छो, खड़ीहार, ठारा, बगड़याना, तुल्लाह पंचायत के चुल्ला, कोठी आदि गांवों का दौरा किया, हर प्रकार के नुकसान का जायजा लिया, प्रभावितों से मिले, प्रभावित गांववासियों के साथ बैठकें करी।

कुशाल भारद्वाज व किसान सभा ने सरकार व प्रशासन से मांग की कि जिन घरों, गौ,शालाओं, खेतों व अन्य चल एवं अचल सम्पत्तियों का नुकसान हुआ है उनका पूरा आकलन कर प्रभावितों को तुरंत उचित दिया जाये। जिनके मकान टूट चुके हैं अथवा जर्जर हो चुके हैं या जो मकान भूस्खलन व जमीन धँसने के कारण सुरक्षित नहीं रह गए हैं उन्हें पूर्णतः डैमेज घोषित कर प्रति परिवार 7 लाख रूपाय मुआवजा दिया जाए जो मकान ढह गए हैं या खतरे वाली जगहें हैं वहाँ के सभी प्रभावितों को उसी गाँव एवं पंचायत क्षेत्र के आसपास 5 बिसवा जमीन मकान बनाने के लिए दी जाये।

इसके अलावा उनको आवास योजना के तहत तुरंत मकान स्वीकृत किए जाएँ। जिनकी गौशालाएँ ढह गई या फिर ढहने के कगार पर हैं उन्हें मुआवजे के साथ-साथ काऊशैड स्वीकृत किए जाएँ। जहां भी जमीन धँसी है या भूस्खलन हुआ है वहाँ तुरंत डंगे लगवाए जाएँ। बागला, पोहली, बेड़ी, प्रैण, डोल व कोठी में बह रहे नालों , ब्यास नदी व बरसाती नालों का बहाव घरों व खेतों की तरफ जाने से रोकने के लिए सुरक्षा दीवारें लगाई जाएँ।

आपदा राहत फंड में किसी प्रकार का भाई भतीजावाद करने के बजाए असली प्रभावितों पर खर्च किया जाये। इस अवसर पर अलग अलग गांवो में प्रभावितों की बैठकें भी आयोजित की गई तथा राहत व पुनर्वास कार्यों को जल्दी शुरू करवाने के लिए आगामी कार्यनीति भी बनाई गई। माकपा व किसान सभा की इस टीम में अलग अलग जगह कुशाल भारद्वाज, रविन्द्र कुमार, संजय जमवाल, रमेश कुमार, जगदीश चंद, भगत राम, सुदर्शन वालिया संतोष कुमारी, निशु देवी आदि भी शामिल रहे।

इस दौरान किसान सभा की चौंतड़ा जोन की बैठक आज किसान सभा कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें अपने कार्यकर्ताओं से प्रभावितों की सहायता हेतु राहत राशि व राहत सामग्री इकट्ठी करनी शुरू की।

कुशाल भारद्वाज व रविंदर कुमार ने सबसे पहले अपनी-अपनी सहयोग राशि जमा की तथा उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी तरफ से सहयोग राशि दी। किसान सभा ने हर गाँव की अपनी कमेटियों से आग्रह किया है कि सबसे पहले अपने सभी कार्यकर्ता व सदस्य आपदा हेतु फंड देंगे तथा अपने-अपने गाँव में सभी लोगों से भी चंदे की अपील करेंगे।
हर दानकर्ताओं को चंदे की रसीद दी जाएगी तथा जुटाई गई राशि, राशन सामग्री, बर्तन एवं कपड़े आदि प्रभावित जरूरतमन्द लोगों तक पहुंचाए जाएँगे। इस आपदा राहत सहाता अभियान की शुरूआत के मौके पर कुशाल भारद्वाज, रविंदर कुमार, सुदर्शन वालिया, भगत राम, संतोष कुमारी, सपना देवी, सीमा देवी, सकीना देवी, निशु देवी, रेणू, नम्रता, वीना देवी, रमेश चंद आदि भी उपस्थित थे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading