बाबा भरथरी मेले में 8 सितंबर को होगा महा दंगल, नामी पहलवान देंगे दांव-पेंचविजेता को मिलेगा ₹21,000 का नकद इनाम

प्रदीप ठाकुर


रक्कड़

बाबा भरथरी मेला कमेटी, सरड बम्मी द्वारा आगामी 8 सितंबर को भव्य महा दंगल का आयोजन किया जा रहा है। इस दंगल में प्रदेश ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों के भी नामी-गिरामी पहलवान अपने दमखम का जोर दिखाने पहुंचेंगे।



मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरिंदर सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार दंगल का फाइनल मुकाबला बेहद रोचक रहने वाला है। विजेता पहलवान को ₹21,000 की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अन्य वर्गों के मुकाबलों में भी आकर्षक इनाम रखे गए हैं।

कमेटी का कहना है कि मेले का मुख्य आकर्षण यह दंगल होगा, जिसमें पहलवान अपनी परंपरागत कुश्ती कला का शानदार प्रदर्शन करेंगे। आयोजन समिति ने स्थानीय लोगों व खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचकर इस पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने की अपील की है।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading