प्रदीप ठाकुर
रक्कड़: 6अक्टूबर:कुसुम फाउंडेशन के द्वारा रविवार को गांव जटोली तहसील रक्कड़ जिला कांगड़ा में आपदा पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार आर्थिक सहायता दी इस बारभारी बरसात से प्रदेश के कई परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इसी कड़ी में कांगड़ा जिला के रक्कड़ तहसील के अंतर्गत आने वाले जटोली गांव में रहने वाली कश्मीरो देवी पत्नी उधम सिंह का घर भी सितम्बर माह में भारी बारिश के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।
इस दुःखद स्थिति की जानकारी मिलते ही कुसुम फाउंडेशन की टीम ने आज जटोली गांव पहुंचकर कश्मीरो देवी के परिवार से मुलाकात की। टीम ने मौके पर जाकर परिवार की स्थिति का जायजा लिया और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

इस मोके पर कुसुम फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ विशाल राणा, सदस्य बलवीर, विजय और शुशांत ने परिवार की वित्तीय मदद की और डॉ विशाल राणा ने कहा यह सहायता मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के विशेष निर्देशानुसार दी जा रही है ताकि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों को समय पर आर्थिक राहत और सहायता मिल सके।
कुसुम फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद और संकटग्रस्त परिवारों तक समय पर मदद पहुंचाना है। उन्होंने यह भी बताया कि फाउंडेशन प्रदेश के अन्य प्रभावित इलाकों में भी राहत कार्य चला रहा है और आगे भी जरूरतमंदों की सहायता जारी रखेगा।
ग्रामीणों ने कुसुम फाउंडेशन और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की पहल से आपदा प्रभावित परिवारों को नई उम्मीद और संबल मिलता है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.