उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने 4 सितंबर को क्षतिग्रस्त चंबा -भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तृत दौरा किया तथा मार्ग बहाली के लिए किया जा रहे कार्यों की कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त ने दुर्गेठी से धरवाला की तरफ पैदल आ रहे श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व सुविधाओं का भी जायजा लिया तथा विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त चंबा ने बताया कि 4 सितंबर को लगभग 450 श्रद्धालु टैक्सीयों द्वारा भरमौर से दुर्गेठी के लिए रवाना किए गए हैं जिस की व्यवस्था एडीएम भरमौर द्वारा निशुल्क की गई है। उन्होंने बताया कि पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को कलसुई से पठानकोट व नूरपुर तक भेजने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की वसों द्वारा निशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की जा रही है।

उपायुक्त ने बताया कि अब तक लगभग 15 हजार श्रद्धालुओं को भरमौर से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है जबकि शेष बचे लगभग 800 श्रद्धालुओं को निकालने के लिए प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि पैदल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में सुरक्षा व सुविधाओं का खास ध्यान रखा जा रहा है। पैदल मार्ग में आने वाले कठिन रास्तों पर एनडीआरएफ के अलावा अन्य सुरक्षा कर्मी भी लगाए गए हैं इसके अलावा विभिन्न पड़ावों पर श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

उपायुक्त ने बताया कि भरमौर में बचे शेष श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर के माध्यम से निकालने के लिए भी राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। मुकेश रेपसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 154 ए चंबा से भरमौर की तरफ लगभग 20 किलोमीटर तथा भरमौर से चंबा की तरफ लगभग 25 किलोमीटर (छोटे वाहनों के लिए) खोला जा चुका है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसडीएम प्रियांशु खाती, तहसीलदार दीक्षित राणा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.