बिलासपुर

जिला प्रशासन बिलासपुर की पहल पर आज विशेष ई-श्रम पंजीकरण शिविर आयोजित किए गए। उपायुक्त राहुल कुमार के दिशा-निर्देश और अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर के मार्गदर्शन में यूको आरसेटी बिलासपुर, डीबीएल-मंडी मानवा और एएफकॉनस-जगतखाना में इन शिविरों का आयोजन हुआ।
👉 शिविरों में 26 श्रमिकों का ई-श्रम पंजीकरण हुआ।
👉 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 36 श्रमिक शामिल (72 लाख रूपए बीमा कवर)।
👉 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 27 श्रमिक शामिल (54 लाख रूपए बीमा कवर)।
👉 अटल पेंशन योजना में 2 श्रमिक पंजीकृत।
👉 भारतीय स्टेट बैंक ने 2 श्रमिकों का दुर्घटना बीमा किया।
उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि “ई-श्रम पंजीकरण केवल औपचारिकता नहीं बल्कि सामाजिक सुरक्षा कवच से जोड़ने की अहम प्रक्रिया है। सभी पात्र श्रमिकों का पंजीकरण सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है, ताकि किसी भी आपदा या आकस्मिक स्थिति में उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके।”
रेलवे परियोजनाओं में कार्यरत अधिकांश श्रमिकों का पंजीकरण पूरा हो चुका है और अब प्रशासन अन्य क्षेत्रों में शत-प्रतिशत पंजीकरण का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है।
अभियान के अंतर्गत गिग वर्करों, डिलीवरी बॉय, राइड शेयरिंग, लॉजिस्टिक, ई-मार्केट, हेल्थकेयर, हॉस्पिटैलिटी और मीडिया सेवाओं से जुड़े श्रमिकों का भी ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण किया जा रहा है। हाल ही में सरकार ने घोषणा की है कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ गिग वर्करों को भी मिलेगा, जिसके लिए सक्रिय ई-श्रम कार्ड आवश्यक है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.