सुंदरनगर

कृषि उपनिदेशक कार्यालय मंडी में कृषि सामग्री के विक्रेताओं का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त कृषि उपनिदेशक डॉ ए आर शर्मा ने की।
इस दौरान प्रशिक्षण में उत्तीर्ण 38 प्रशिक्षुओं को डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए जिनमें भगत राम सांख्यान ने गोल्डन, मणीराम ने सिल्वर व रविंद्र ने ब्रौन्ज प्रमाण पत्र हासिल किया।

डॉ. ए.आर. शर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई दी तथा प्रशिक्षण के दौरान हासिल की गई कृषि सामग्री संबंधित जानकारी को अपने व्यवसाय में प्रयोग में लाने की बात कही। राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान और हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग के मशोबरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन प्रसार तकनीकी संस्थान के सहयोग से कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा मंडी द्वारा कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सुंदरनगर में यह एक साल का डिप्लोमा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कृषि सामग्री विक्रेताओं का ज्ञानवर्द्धन करना है ताकि वे किसानों को बीज, खाद व पौध संरक्षण सामग्री को कब, कैसे और कितनी मात्रा में प्रयोग करना है, इसकी उचित जानकारी के साथ बेच सकें।उन्होंने कहा कि सरकार कृषि सामग्री विक्रेताओं के इस ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है ताकि किसानों को फसलों के खराब होने के नुकसान से बचाया जा सके।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.