सनसनीखेज “गग्गी हत्याकांड”: अपराध में इस्तेमाल बाइक व हेलमेट झाड़ियों से बरामद.



ऊना

ऊना जिले के चर्चित गग्गी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच गई है। पुलिस को इस सनसनीखेज मामले में एक बड़ी लीड मिली है। 27 जुलाई को ऊना के ख्वाजा सैलून में हुई दिनदहाड़े गोलीकांड के बाद फरार हुए हमलावरों की बाइक और हेलमेट बढेड़ा खड्ड की झाड़ियों से बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह सामान हत्यारों ने बड़ी चालाकी से छिपाया था, लेकिन लगातार तलाशी अभियानों और सीसीटीवी एनालिसिस के बाद सफलता मिली।


झाड़ियों से बरामद हुई हमलावरों की बाइक व हेलमेट
पुलिस ने बरामद बाइक को कब्जे में लेकर उसकी चेसी नंबर से असली मालिक का पता लगाना शुरू कर दिया है, क्योंकि गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं थी। बाइक के साथ दो हेलमेट भी मिले हैं जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।



अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि अब तक दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है और यह कार्रवाई हत्यारों तक पहुंचने में निर्णायक साबित हो सकती है। पुलिस को संदेह है कि यह हत्या संगठित गिरोह के इशारे पर की गई, और इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड हो सकता है।

गौरतलब है कि राकेश कुमार की हत्या उस वक्त हुई थी जब वह सैलून में बाल कटवा रहा था। दो बाइक सवार युवकों ने अंदर घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। हत्या से पहले और बाद में ऊना शहर के कई हिस्सों में उनकी मूवमेंट सीसीटीवी में कैद हुई थी, लेकिन उनकी पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी थी। अब बाइक और हेलमेट की बरामदगी से मामले को मजबूत आधार मिल गया है। पुलिस को विश्वास है कि  जल्द ही सनसनीखेज हत्याकांड का पटाक्षेप होगा।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading